Share Market में तेजी; Sensex 502 अंक बढ़कर 60,930 पर, Nifty 128 अंक चढ़ा

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Share Market : भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (14 फरवरी 23) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 502 अंकों की तेजी के साथ 60,930 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 128 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। यह 17,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी और 10 शेयरों में गिरावट दिख रही है।

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 3.83% की गिरावट
वहीं अडाणी ग्रुप की कंपनियों के लगभग सभी शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 3.83% की गिरावट आई है। इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन, विल्मर, पावर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी और NDTV के शेयरों में करीब 5-5% की गिरावट देखने को मिल रही है।

वहीं अंबुजा सीमेंट में 2.99% और ACC में 0.45% की गिरावट आई है। सिर्फ अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 0.39% की तेजी देखने को मिल रही है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

UPL-ITC टॉप गेनर
UPL, ITC, रिलायंस, HCL टेक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, M&M और ICICI बैंक समेत निफ्टी-50 के 34 शेयरों में तेजी दिख रही है। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल, NTPC, पावर ग्रिड, SBI लाइफ और BPCL समेत निफ्टी के 16 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

IT सेक्टर में 1.32% की तेजी
NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 8 में तेजी देखने को मिल रही है। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.32% की तेजी आई है। FMCG सेक्टर में 1.20% की बढ़त दिख रही है। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सिर्फ मीडिया, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में गिरावट आई है।

सोमवार को गिरकर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (13 फरवरी 23) को गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 250 अंकों गिरकर 60,431 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 93 अंक की गिरावट के साथ 17,763 के स्तर पर आ गया था।

Source : Internet

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button