Sharab Chudane Ke Upay : शराब छुड़ाने की सबसे अच्छी दवा, जानिए कैसे काम करती है ये दवा

शराब पीने, sting energy drink, energy drink, drink,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Sharab Chudane Ke Upay : शराब का नशा आज के समय में सबसे अच्‍छा और बुरा नशा है अच्‍छा इसलिये क्‍योकि यदि दवाई के तौर पर ले तो हम स्‍वस्‍थ रह सकते है, और बुरा इसलिये क्‍योकि लोग पी- पीकर अपना जीवन बर्बाद कर लेते है और अपना लीवर शरीर किडनी और दिल खराब कर लेते है।

शराब से होती है यह बीमारी –

शराब पीने से सिरोसिस जैसी बीमारी शराबी को घेरती है एक रिपोर्ट के मुताबिक शराब के ज्‍यादा पीने से शराबी का ब्‍लड प्रेशर बढ़ जाता है या कम हो जाता है, इससे हार्ट फेल होने का खतरा बढ़ जाता है अधिकतर युवाओ को इसकी लत लगने से उनका जीवन खतरे में जाता है और फिर शराब की लत छोड़ना बड़ा मुश्किल होता है इंटरनेट पर वायरल एक रिपोर्ट के मुताबिक शराब की लत छुटाने मार्केट में दवा आने वाली है, इससे शराबियों की जिंदगी बचायी जा सकती है।

12 हफ्ते में होगा दवाई का असर –

इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकन जर्नल ऑफ साइकेट्री में आई एक रिपोर्ट में कहा गया शराब पीने की इच्‍छा के पहले इस दवाई को पीने से दारू पीने की इच्‍छा खत्‍म हो जायेगी। इस दवाई का नाम नालट्रैक्‍सोन है, रिपोर्ट में दावा माना जा रहा है कि ट्रायल सफल रहा है परिक्षण में भाग लेने वाले सभी लोगो को नालट्रैक्‍सोन ड्रग दिया गया है और अन्‍य को प्‍लेसबो दिया गया।

दारू पीने से एंडोर्फिन सक्रिय होता है –

जब किसी भी शराबी को दारू की लत लग जाती है तो उसके दिमाग में नशा करने के लिये एंडोर्फिन नाम का केमिकल सक्रिय हो जाता है, इससे शराबी को नशा करने के लिये मन उत्‍तेजित होता है, और नसे तड़पड़ाती है। लेकिन जब इस दवाई को दिया गया तो शराबी व्‍यक्ति को नालट्रैक्‍सोन दिया गया तो उसे शराब पीने की इच्‍छा समाप्‍त हो गयी और वह शराब पीने के लिये मना करने लगा।

यदि इस तरह की दवाई मार्केट में आ जाये तो भारत समेत विश्‍व के कई परिवार उजड़ने से बच जायेगे जो शराब की लत के कारण बर्बाद हो रहे है। क्‍योकि व्‍यक्ति की जीवन की 70 प्रतिशत कमाई दारू पीने में और पीने के बाद इलाज करवाने में चली जाती है। जिससे परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ती है।

बैतूल टॉक्‍स सभी युवा पीढ़ी से अपील करता है कि शराब का सेवन न करे और अपने जीवन को तंदरूस्‍त बनाये, अगर आपको बैतूल टॉक्‍स का यह लेख पसंद आया और ऐसे ही लेख देखना पसंद करते है तो betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button