Bageshwar Divy Darbar : दिव्य दरबार में बांग्लादेशी युवती बोली , सनातनी बनना है , “हम मजहब के खिलाफ नहीं , घर वापसी पर भरोसा है “

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Bageshwar Divy Darbar : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में बांग्लादेशी से आई कि युवती पहुंची । उसने विनती करते हुए कहा कि मुझे सनातन धर्म स्वीकार करना है । युवती ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया कि वह कई महीनों से यूट्यूब पर उनका कार्यक्रम देख रही है उसे राम नाम का जाप करने से सुकून मिलता है ।

धीरेंद्र शास्त्री ने युवती से पूछा कि किसी के दबाव में आकर तो यह कार्य नहीं कर रही हो । इस पर युवती ने कहा कि वह अपनी मर्जी से वीजा के साथ भारत आई है किसी का दबाव नहीं है । धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आप अपने मजहब में रहकर भी सनातन धर्म को स्वीकार कर सकते हैं तो युवती ने सनातनी बनने की इच्छा जताई ।

बालाघाट के परसवाड़ा के भादू कोटा में दो दिवसीय वनवासी राम कथा का आयोजन हुआ इसमें 2 दिन यानी 23 और 24 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया । 24 मई को बांग्लादेश से आई युवती भी शामिल हुई 24 मई को पंडित वीरेंद्र शास्त्री के देवी दरबार में पहली अर्जी पिता के घर परसवाड़ा से आई महिला नेहा और पुरुष में पहली अर्जी केवलारी के बदले निवासी देवेंद्र और शिवम की लगी ।

हम मजहब के खिलाफ नहीं : पंडित शास्त्री

बांग्लादेश से आई युवती का स्वागत करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम पर आरोप लगते रहते हैं । कि हम उपद्रव करवाते हैं लेकिन हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं है ना ही धर्मांतरण पर भरोसा करते हैं

Funny Jokes :- एक फ्रस्टेट व्यक्ति चिल्लाकर बोला…

हमारी कोई भूमिका नहीं है । बस हमारी राम नाम की भूमिका है , लेकिन हमें घर वापसी पर भरोसा है पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वनवासी राम कथा के बाद युवती से मिलने का वादा करते हुए

आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को युवती से मिलाने की बात कही , ताकि उन्हें सनातन धर्म में स्वीकार किया जा सके । युवती ने धीरेंद्र शास्त्री से कहा कि मेरे सनातन धर्म स्वीकारने से परिवार को कोई परेशानी उठानी पड़ सकती है । लेकिन मैं आपके भजनों से प्रेरित होकर यह कदम उठा रही हूं सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है ।

 

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button