IPS Siddharth Choudhary – पत्रकारवार्ता में बोले अच्छी पुलिसिंग जिले को देना प्राथमिकता

IPS Siddharth Choudhary, Betul news , police news, ips officer , mp news , ips officer news , police breaking news

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

IPS Siddharth Choudhary : बैतूल टॉक्स / बैतूल ज़िले के नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी (IPS Siddharth Chowdhary) ने शनिवार बैतूल मुख्यालय पहुँचकर दोपहर 12 बजे दभार ग्रहण किया। जिसके बाद सभी अधिकारियों से भेंट की और परिचय लिया उन्होंने एसपी कार्यालय SP Office का निरीक्षण भी किया।पुलिस अधिकारियों ने नवागत एसपी द्वारा पीसी रखी गई थी जिसमें उन्होंने मीडिया बंधुओ से मुलाकात कर ज़िले के बारे में चर्चा की और शहर समेत ज़िले की व्यवस्थाओं के बारे में जाना , इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की और सुझाव भी मांगे।

आज पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारवार्ता में एसपी श्री चौधरी ने चर्चा में कहा कि उनकी कोई विशेष प्राथमिकता नहीं है बल्कि पुलिस के जो मूल कार्य हैं, उन पर ही उनका फोकस रहेगा। मसलन, जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, अपराध ना हो और हो जाए तो तत्परता से उसका निकाल हो, आरोपी गिरफ्तार हो जाए, महिलाओं और बालिकाओं पर अपराध ना हो, कम्युनिटी पुलिसिंग आदि साथ हाई साइबर क्राइम में तेजी से इजाफा हो रहा है।जिसको लेकर जागरूकता बढ़ाई जाएगी

Betul News : न्यू कप्तान की बैतूल जिले में एंट्री, किया पदभार ग्रहण

नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी बोले आने वाले समय में मप्र विधानसभा चुनाव शांति के साथ कराना एक चुनौती है। ज़िले के सभी थानों के क्राइम रिकॉर्ड की समीक्षा करेंगे और हर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए अलग-अलग रणनीति बनाएंगे। क्यूँकि हर थाना क्षेत्र के अपराधों की प्रवृत्ति अलग-अलग होती है।

एसपी श्री चौधरी ने कहा कि मीडिया की पहुंच समाज के हर वर्ग तक होती है। लगातार संपर्क और विश्वसनीयता से मीडिया के पास सूचनाएं भी अधिक होती है। इससे पुलिस को भी काफी मदद मिलती है। उनकी कोशिश रहेगी कि पुलिस, मीडिया के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें। उन्होंने पत्रकारों से जिले की प्रमुख समस्याओं की जानकारी भी ली। इस दौरान बताई गई समस्याओं और कमियों का सुधार करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया। चर्चा के दौरान एडिशनल एसपी नीरज सोनी भी , एसडीओपी सारणी मौजूद थे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button