Rudraksha Benefit – भगवान विष्‍णु का प्रतीक है 13 मुखी रुद्राक्ष

rudraksha benefit, rudraksha benefits, 8 mukhi rudraksha benefit, 4 mukhi rudraksha benefit, रुद्राक्ष बेनिफिट्स इन हिंदी,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Rudraksha Benefit : सनातन धर्म में रूद्राक्ष को बहुत पवित्र माना जाता है, इसकी सनातन धर्म में एक विशेष महत्‍ता है, रूद्राक्ष दो शब्‍द रूद्र और अक्ष से मिलकर बना है, जिसका मतलब होता है रूद्र के आंसुओ से उत्पन्‍न, माना जाता है कि रूद्राक्ष की उत्‍पत्ति भगवान शंकर के आंसुओ से हुई थी।

रूद्राक्ष प्रकृति द्वारा दिया गया वरदान में एक मात्र फल है। जिससे धर्म, काम, और मोक्ष सभी की प्राप्ति होती है। ऐसा माना जाता है कि जो भी रूद्राक्ष को धारण करता है, उस पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। यह भी कहा जाता है कि रूद्राक्ष के 21 मुख होते है, जिनमें से 12 प्रकार के रूद्राक्ष सबसे अधिक प्रयोग में लाये जाते है, हर एक रूद्राक्ष की अपनी अपनी एक अलग महिमा और कार्य है। आज के इस लेख में हम आपको ऐेसे ही 4 रूद्राक्ष के बारे में बतायेंगे।

तेरह मुखी रूद्राक्ष – यह लोगो के जीवन में भाग्‍य का उदय कर देता है, इसे पहनने के बाद व्‍यक्ति के जीवन में एक नई चमक आ जाती है, तेरह मुखी रूद्राक्ष भगवान विष्‍णु का प्रतीक है, इसको धारण करने वाले के जीवन में आर्थिक, यश, और खूबसूरती में बढ़ोत्‍तरी होती है, भगवान इंद्र शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि इससे जुड़े हुये माने जाते है। इसका मुख्‍य मंत्र ओम ह्री: नम: है।

चौदह मुखी रूद्राक्ष – इस तरह का रूद्राक्ष खुद भगवान शिव का प्रतीक है, चौदह मुखी रूद्राक्ष व्‍यक्ति के कर्मो को बढ़ा देता है, यह रूद्राक्ष आपकी छठी इंद्रियों को सजग कर देता है, यह रूद्राक्ष आपको सही निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है, भगवान शिव, शनि, एवं कुंभ और मकर राशि इससे संबंधित माने जाते है, इसका मुख्‍य मंत्र ओम नम: है।

गणेश रूद्राक्ष – ऐसा माना जाता है कि गणेश रूद्राक्ष धारण करने वाले व्‍यक्ति की बुद्धिमत्‍ता ज्ञान और एकाग्रता में बेहद इजाफा होता है, इसको पहनने के बाद ही व्‍यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाता है, इसको पहनने के बाद यह रूद्राक्ष आपकी हर अप्रिय घटना से रक्षा करता है।

गौरी शंकर रूद्राक्ष – गौरी शंकर रूद्राक्ष आपके परिवार में शांति और खुशी लाता है, शादी में रूकावट और नि:संतान लोगो के लिये भी यह लाभदायक होता है, यह रूद्राक्ष आपको मानसिक शांति प्रदान करता है, भगवान से माता पार्वती चंद्र ग्रह और कर्क राशि को जोड़कर देखा जाता है, इसका मुख्‍य मंत्र ओम गौरी शंकराय नम: है।

उम्‍मीद है बैतूल टॉक्‍स की ओर से लिखा यह लेख आपको पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button