Ravivaar Ke Totke : संडे को गलती से भी न करें ये 5 काम, वरना आ जायेगी घर में गरीबी

ravivaar ke totake, रविवार के टोटके, ravivar ke totke, रविवर के टोटके अयस अपाय, ravivar ke totke aur upay, totka ka totka, ,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Ravivaar Ke Totke : हिन्‍दु धर्म में सप्‍ताह के 7 दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है और यही हमारी आस्‍था का प्रतीक है। जिसमें हम सभी हमारे आराध्‍यो की पूजा करते है रविवार को सूर्य देवता को समर्पित किया गया है। लोगो का मानना है कि जिस व्‍यक्ति पर सूर्य देवता की कृपा हो जाये वह व्‍यक्ति सुख समृद्धि और यश को प्राप्‍त करता है उसको खूब तरक्‍की मिलती है परंतु कुछ ऐसे काम करने से व्‍यक्ति के घर दरिद्रता या गरीबी आने लगती है। तो आइये हम पढ़ते है कि क्‍या नही करना चाहिये

रविवार के दिन यह काम करोगे तो हो जाओंगे गरीब –

रविवार के दिन व्‍यक्ति को ज्‍योतिष शास्‍त्र में कहा गया है कि इस दिन मॉंस मदिरा का सेवन न करने का कहा गया है। साथ ही शनि देवता से जुड़ी चीज भी खाने से बचना चाहिये क्‍योकि सूर्य और शनि दोनो का कोप भाजक बनना पड़ता है।

रविवार को इस दिशा में यात्रा न करे।

रविवार यानी सण्‍डे को अधिकतर लोग यात्रा पर रहते है किंतु शास्‍त्रो में कहा गया है कि व्‍यक्ति को पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करना वर्जित है। इस दिन पश्चिम दिशा में शूल रहता है जिससे उस दिशा में यात्रा करने वाले के साथ अनिष्‍ठ की आशंका रहती है और यदि आपको मजबूरीवश यात्रा करनी भी पड़े तो घर से घी या दलिया खाकर निकले।

इस रंग के कपड़े पहनना बुरा माना गया है –

मान्‍यता है कि रविवार के दिन काले नीले और कत्‍थई रंग के कपड़े नही पहनने चाहिये। क्‍योकि इन रंगो में इस दिन नकारात्‍मक उर्जा आकर्षित होती है। जिससे घर में गरीबी का आलम प्रवेश होने लगता है।

रविवार के दिन नही बेचना चाहिये यह सामान –

रविवार को अधिकतर लोग खरीदने एवं बेचने को होते है पंरतु ज्‍योतिष शास्‍त्र में कहा गया है कि रविवार को सूर्य देवता से जुड़ी वस्‍तुए बेचकर पाप नही करना चाहिये। ऐसा करने से आपकी कुंडली की स्थिति कमजोर हो सकती है और आपका जीवन दुर्भाग्‍य की ओर बढ़ता है, साथ ही तांबे की वस्‍तुओ को नही बेचना चाहिये।

Disclaimer – उपरोक्‍त लिखी जानकारी सामान्‍य मान्‍यताओं पर आधारित है बैतूल टॉक्‍स इसकी पुष्टि नही करता,

यदि आपको यह लेख पसंद आया और इस तरह के अन्‍य लेख देखना चाहते है तो betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button