Portable AC : गर्मी में घर बन जाएगा कश्मीर! कम कीमत में आ रहे है यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर

portable ac, mini portable ac, portable ac 1.5 ton, , blue star portable ac, lloyd portable ac, lg portable ac,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Portable AC : नार्थ इंडिया में गर्मियों का मौसम शुरू होने ही वाला है, क्‍योकि दिनो दिन पारा बढ़ता ही जा रहा है, इसके साथ ही गर्मिया शुरू होते ही हमारी परेशानी बढ़ने वाली है। क्‍योकि इस धूप में घरों का तापमान भी बढ़ जाता है।

ऐसे में हम गर्मियों का प्रभाव घर में कम करने के‍ लिये विभिन्‍न संसाधनों की ओर भागते है।

अब ऐसी गर्मी के मौसम में कौन व्‍यक्ति होगा जो ए.सी. की ठण्‍डी हवा में नही रहना चाहता है, पर वही जब आप ए.सी. खरीदने के लिये उसके रेट लोगे तो इतने महंगे रेट होने के कारण आप वापिस घर आ जाओंगे। लेकिन हम आज आपको बताने वाले है ऐसे ए.सी. के बारे में जो पोर्टेबल भी है और कम दामों पर उपलब्‍ध भी है।

अगर आप बिजली को लेकर परेशान है तो आप पोर्टेबल एसी को आजमा सकते है। क्‍योकि यह बिजली बिल कम कर सकता है। वही आज कल पोर्टेबल एसी की काफी डिमांड है। क्‍योकि यह सस्‍ते मजबूत और कम बिजली उपयोग करने वाले होते है। इसकी बनावट कूलर जैसी ही होती है। जिसे आप एक कमरे से दूसरे कमरे तक ले जा सकते है।

वही अगर आपका कमरा बड़ा है, तो इसे खरीदने से बचे क्‍योकि यह बड़े कमरो को ठंडा करने में सक्षम नही है।

जानिये कीमत

बता दे कि पोर्टेबल एसी 25 हजार रू से लेकर 35 हजार रू तक के बीच में 5 स्‍टार रेटिंग वाले मिल जाते है। ऐसे में आपके बजट में भी यह काफी फिट बैठ सकते है। इसमे कोई इंस्‍टालेशन खर्च भी नही आता है। वही अगर आप रेंट पर रहते है और रूम बदलने वाले है तो इसे साथ ही ले जा सकते है, शिफ्ट करने में कोई परेशानी नही आयेगी।

उम्‍मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा इसी तरह के लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button