PMKSY Recruitment 2022 : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सचिव के पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

PMKSY RECRUITMENT 2022 : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- जलग्रहण विकास घटक-20 (PMKSY-WDC-2.0) अंतर्गत वर्ष 2021-22 में जिलें के मगरलोड विकासखंड में स्वीकृत परियोजना अंतर्गत माईक्रोवाटरशेड सचिवों की अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाए विवरण अनुसार संविदा नियुक्ति संबंधित निर्देश क्र. / एफ-9-1/2004/1/3 दिनांक 28.07.2004 के तहत एक वर्ष की संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, विशेष योग्यता सहित दक्षिनीय अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 28.11.2022 को सायं 05:30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किए जाते है।
CG PMKSY Recruitment 2022 : Notification Details
Name of Posts
सचिव (माइक्रोवाटरशेड स्तर)
पदों की संख्या – 10 पद

माइको वाटरशेड के अंतर्गत आने वाले ग्रामों का नाम –
1.(शुक्लाभाठा आमाधानी, गाढाडीह शुक्लाभाठा) 2. बौडरा 3 मोडी (चारमाठा कमरी गोधडी सांकरा) 4.राकाठीह 5. बैरझिटी अखेर झिटी गिरी सांगा (हदी सींगा) बेलोदी 9 धौराभाठा गोकुण्डेल, पौराभाठा) 10. मोतिमपुर
Application Fee CG PMKSY Vacancy 2022
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
Age Details PMKSY Recruitment 2022
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Qualification Details PMKSY Recruitment 2022
12वी पास माइक्रो वॉटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम ग्राम प्रतिशत पंचायत का निवासी एवं कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जायेगी।
Salary Details PMKSY Vacancy 2022
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹5,000/- वेतनमान दिया जायेगा
Important Dates CG PMKSY Bharti 2022
आवेदन प्रारंभ : 16-11-2022
अंतिम तिथि : 28-11-2022

Application Process CG PMKSY Recruitment 2022
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन बंद लिफाफे में उप संचालक कृषि जिला धमतरी वाटरशेड प्रकोष्ठ रूम नं 59 में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से 28.11.2022 तक कार्यालयीन समय सायं 06:30 बजे तक स्वीकार किए जायेंगे। समय सीमा पश्चात एवं व्यक्तिगत रूप से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। ।
लिफाफे के उपर पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है का स्पट उल्लेख किया जायें, आवदेन त्रुटिपूर्ण अथवा अपूर्ण होने पर निरस्त किया जायेगा।
Selection Process CG PMKSY Recruitment 2022
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक Weightage. देते हुए – 85
1 न्यूनतम 01 से 02 वर्ष तक का अनुभव-05
- 05 वर्ष तक अनुभव 10
3..05 वर्ष से अधिक का अनुभव-15

Terms & Conditions
1.प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच कर नियमानुसार मेरिट सूची अनुसार अयन किया जायेगा।
- आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है
- संविदा नियुक्ति सामान्यतः 01 वर्ष की होगी WCDC आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। सविदा नियुक्ति की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी। नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं बिनाकारण बताए सेवा समाप्त की जा सकती है।
- अ.जा. अ.ज.जा. पिछड़ा वर्ग जाति की पुष्टि में आवेदक को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
- आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।
- शासकीय एवं अशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थी को नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
7.किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में नियोक्ता अधिकारी का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।
Source: Internet