PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन शुरू हो चुके, यहॉ से करे रजिस्‍ट्रेशन…

pm awas yojana,pm आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2023,pm awas yojana mp,pm awas yojana 2023,pm आवास योजना,pm awas yojana 2023 list,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

PM Awas Yojana 2023: आप जानते ही होगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार को सरकार पक्‍का मकान बनाने के लिये 1,30,000 रू देती है, जिसके लिये पी.एम. आवास योजना रजिस्‍ट्रेशन के तहत आप ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

पूरा पढ़े इस लेख को हम आपको पूरी जानकारी समझायेंगे कि क्‍या दस्‍तावेज आवश्‍यक है,

ग्रामीण क्षेत्र में जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है, और उनके पास रहने को पक्‍का मकान नही है, वैसे बेघर परिवारो को इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिये।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एक ऐसी योजना है, इस योजना के तहत बेघर परिवार या अति गरीब परिवार को पक्‍का मकान बनाने के लिये सरकार द्वारा 1,30,000 रू तक राशि दी जाती है, जो कि अलग अलग किश्‍त में दी जाती है। इन पैसो की मदद से गरीब परिवार अपना घर बनवा सकते है।

आवास योजना के लाभ

इस योजना के अंतर्गत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो के लिये 1,30,000 रू की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ आवास निर्माण का सपना है।

इस योजना के लिये 20 वर्गमीटर से बढ़ाकर 25 मीटर किया गया है, जिसमें रसोई हेतु भी क्षेत्र शामिल है।

इस योजना की कुल लागत 10,030,075 रू है, जो केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार द्वारा 60 – 40 का अनुपात में वहन किया जायेगा।

क्‍या होनी चाहिये पात्रता

आवेदक के पास आधार कार्ड, 25 वर्ष से अधिक की आयु, होना चाहिये। आवेदक के पास पक्‍का मकान नही होना चाहिये। परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष के बीच का उम्र का काई व्‍यक्ति सदस्‍य न हो।

इस आवेदन को भरने के लिये आवेदक को अपने जनप्रतिनिधी जैसे मुखिया या वार्ड पार्षद के पास जाना होगा। और उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना फार्म आपको देंगे।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button