Photoshop Kaise Sikhe? और इसका उपयोग कैसे करते है जाने पूरी जानकारी

Photoshop Kaise Sikhe? : आपने इंटरनेट पर, या अपने आसपास सड़क के किनारे लगी होर्डिंग, श्लोगन, पोस्टर पर तरह की तस्वीरें जो देखने में काफी अच्छी लगती है, खासतौर इंस्टाग्राम पर तो ऐसी तस्वीरें की भरमार होती हैं।
उनको देखकर कभी न कभी आपने यह सोचा होगा इनको इतना एडवांस तौर पर इतना बेहतरीन कैसे बनाया जाता है? अगर आप भी इस तरह की फ़ोटो एडिटिंग सीखना चाहते है तो बिल्कुल कर सकते है, फॉटोशॉप की मदद से।
आज हम बात करने जा रहे हैं फोटोशॉप के बारे में, ऑनलाइन फोटोशॉप सीखने के लिए बेसिक से एडवांस तक के कोर्सेज के बारे में बात करेंगे, साथ ही फोटोशॉप डाउनलोड कैसे करें? फोटोशॉप सीखने के बाद इससे करियर कैसे बना सकते है? उम्मीद करता हूं, आपको यह पसंद आएगा।

Photoshop Kaise Sikhe? फॉटोशॉप क्या है?-
फोटोशॉप एक एडवांस फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जो कि Adobe Inc. के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है, यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है आज के समय में जितने भी इमेज एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइन, smudge से संबंधित कार्य होते हैं अधिकतर इसी की मदद से जाते हैं।
इमेज एडिटिंग से जुड़ी ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो की फोटोशॉप से संभव ना हो सके, इतना ही नही इसे अच्छी तरह सीखने के बाद खुद का एक बेहतरीन करियर स्टार्ट कर सकते है।
Photoshop का प्रयोग कहां पर होता हैं?-
विज्ञापन बनाने, क्रिएटिव आर्टवर्क, एडवांस फ़ोटो एडिटिंग और ग्राफिक डिज़ाइन जैसे कई सारी फील्ड है जहां फोटोशॉप का प्रयोग किया जाता है, ऑनलाइन किसी भी बिजनेस को करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती ही है।
किसी भी कंपनी को चाहे छोटी हो या बड़ी हो, वह अनलाइन हो या ऑफलाइन कार्य करती हो, वहाँ पर ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत पड़ती ही है।
अभी के समय में क्रिएटिव वर्क करने वाले लोंगों की बहुत डिमांड है यदि आप इसे सीखते है तो आने वाले समय मे भी यह आपके लिए पार्ट टाइम या फूल टाइम अच्छी खासी इनकम कर सकते है, जिसके बारें में हम आगे बात करेंगे और यदि आप केवल पर्सनल तौर पर इमेज एडिटिंग सीख कर अपनी स्किल को बढ़ाना चाहते है तो, फॉटोशॉप आपके लिए बिल्कुल सही ऑप्शन है।

Photoshop Kaise Sikhe? फॉटोशॉप कैसे सीखे?-
ऑफलाइन और ऑनलाइन दो तरीके हैं जहां से फोटोशॉप आप बड़ी ही आसानी से सीख सकते हैं, कुछ साल पहले तक इंटरनेट के आने से पहले तक हम ऑफलाइन के माध्यम से चीजें सीखा करते थे।
लेकिन आज के समय में सबकुछ बदल गया है, इस पोस्ट में हम आगे इन दोनों तरीकों के फायदे और नुकसान के बारे में बात करेंगे ताकि आप जिस भी तरीके से सीखना चाहे सीख सकते है, तो चलिए इन दोनों तरीकों के बारे में बात करते है कि फॉटोशॉप कैसे सीखे (Photoshop Kaise Sikhe)।
Offline Photoshop Kaise Sikhe? ऑफलाइन फॉटोशॉप कैसे सीखे?-
ऑफलाइन कोर्स की बात करें तो अपने शहर में किसी भी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर फोटोशॉप का कोर्स कर सकते हैं, एक खास बात यह है कि यहां पर कंप्यूटर की सुविधा भी मिलती है, तो इसका फायदा यह है कि शुरुआती तौर पर आपको किसी भी प्रकार के कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ती।
शुरुआत में ही यह अंदाजा लगा सकते है कि वास्तव में आपकी दिलचस्पी इसमें है या नही, लेकिन यदि आप इसके प्रति सीरियस है तो बाद में एक कंप्यूटर सिस्टम ले सकते है।

ऑफलाइन कोर्स के फायदे-
जब हम किसी चीज में बिल्कुल नए होते है तो कई बार हमें चीजें समझने में परेशानी होती है, तो ऐसे में किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट से सीखने में सही तरीके से गाइडेंस मिलता है।
यह ध्यान दें कि फोटोशॉप एक एडवांस सॉफ्टवेयर है कई बार तो एक छोटी सी गलती करने पर हमें समझ ही नहीं आता कि अब क्या करें। तो यदि आप बिल्कुल नए है तो पहले ऑफलाइन माध्यम से सीखना बेहतर रहेगा।
शुरुआत में अक्सर छात्रों के पास कंप्युटर नहीं होता है, तो संस्था में जाकर बेसिक लेवल से शुरूआत कर सकते है, ध्यान दें अगर आप ठीक ठाक काम करने लायक भी कंप्युटर लेते है तो कम से कम 15000 से 20000 रुपये लग जाएंगे।
इसलिए शुरू में बिना पीसी लिए आप इंस्टिट्यूट से सीखने कि शुरुआत कर सकते है और आपके पास कंप्युटर है तो घर पर प्रैक्टिस कर सकते है जो कि एक प्लस पॉइंट है।
ऑफलाइन फॉटोशॉप कैसे सीखे (Offline Photoshop Kaise Sikhe) इसके बारे में आपको मालूम हो गया होगा लेकिन इसकी कुछ कमियां है जिनके बारे में हमने नीचे बात कि है।

ऑफलाइन कोर्स की कमियां-
1– इंस्टीट्यूट में फोटोशॉप के अलावा भी कई सारी चीजें सिखायी जाती हैं जो कि कोर्स में ही सम्मिलित होती हैं, जबकि केवल फोटोशॉप में एक्सपर्टीज हासिल करने के लिए 6 से 12 महीने का समय लग सकता है।
2- अक्सर स्टूडेंट्स को केवल टूल्स के बारे में बताया जाता है, उसको कहां पर किस तरह से यूज़ करना है यह आपको खुद सीखना पड़ता है, टूल्स को मिलाने से हजारों कॉन्बिनेशन बनते हैं और इसकी मदद से ही क्रिएटिव वर्क होते हैं।
3– कई बार इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट दो से तीन साल पुराने वर्जन पर सीखते हैं, जबकि वर्तमान में काफी पॉवरफुल एडवांस फीचर मिलते हैं, जिसके बारे में लोगों को पता भी नहीं होता और फिर उस नए फीचर को भी समझना पड़ता है।
Online Photoshop Kaise Sikhe? ऑनलाइन फॉटोशॉप कैसे सीखे?-
इंटरनेट की मदद से घर बैठे भी बड़ी ही आसानी से फ़ोटोशॉप सीखा जा सकता है, ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से फोटोशॉप सीखने के कई सारे फायदे हैं और ऑफलाइन प्लेटफार्म के तुलना में कुछ ऐसे फायदे है जो ऑफलाइन में किसी संस्था से जाकर सीखने में नहीं मिलते है।
इन सबके अलावा ऑनलाइन सीखने से कुछ चीजें है जिनका आप बेहतरीन advantage ले सकते है जो कि आपकी लर्निंग में बहुत हेल्प कर सकता है।

ऑनलाइन कोर्स के फायदे-
1- आप जब चाहे अपने फोन या लैपटॉप/कंप्यूटर के माध्यम से सीख सकते हैं, क्योंकि ऑनलाइन कोर्स के वीडियो फॉर्मेट में होते हैं, इसलिए जहां से आपने छोड़ा था अगले दिन वहीं से स्टार्ट कर सकते हैं, साथ ही कोई भी समय सीमा नहीं होती 24 घंटे में जब टाइम मिले अपनी क्लास शुरू कर सकते हैं।
2- एक ही टॉपिक को सीखने के लिए अलग-अलग क्रिएटर की वीडियो उपलब्ध हैं, जो आपको समझ में आए या जो क्रिएटर आपको अच्छे से समझा सके उनकी वीडियो देख सकते हैं।
3- टेक्नोलॉजी में अपडेट होते रहते हैं और फोटोशॉप भी उनमें से एक हैं, इसलिए आप लेटेस्ट वर्जन के फीचर्स और उसमें क्या नई चीजें ऐड हुई हैं, उसके बारे में में सीख सकते हैं।
4- ऑनलाइन सीखने के लिए फ्री और पेड दोनों तरह के वीडियो के कोर्स उपलब्ध हैं, बिल्कुल हाई एंड लेवल पर पेड कोर्सेज की मदद से सीख सकते हैं, ऐसा जरूरी नही है कि आप पेड कोर्सेज ही खरीदें फ्री में उपलब्ध कंटेंट से भी शुरुआत में सीख सकते है।

Online Photoshop Kaise Sikhe ऑनलाइन फोटोशॉप कैसे सीख सकते हैं?-
ऑनलाइन फोटोशॉप सीखने के लिए फ्री और पेड दोनों माध्यम उपलब्ध है जैसा कि हमने ऊपर भी बात की है, यदि bigenner, Medium और Advance लेवल में से कोई भी सीखना चाहते हैं तो जरूरी नहीं कि आप पेड कोर्स ही खरीदें।
पहले आप कोई फ्री कोर्स ज्वाइन करें उसके बाद जब आपको यह लगे कि अब बिल्कुल एडवांस लेवल सीखना है, तो आप पैसे देकर कोर्स खरीद सकते हैं और उसकी मदद से एक्सपर्टिज हासिल सकते हैं, नीचे दोनों तरह के प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दी गई हैं, जहां से आप अपनी लर्निंग को शुरू कर सकते हैं।
अनलाइन फॉटोशॉप कैसे सीखे (Online Photoshop Kaise Sikhe) इसके कई ऑप्शन मौजूद है इसमें जो भी आपको सही लगे वह माध्यम चुन सकते है, नीचे हमने Online Photoshop Kaise Sikhe इसके बारे विस्तार से बताया है-
Free Courses on YouTube-
यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता, लगभग वो सभी चीजें जो आप ऑनलाइन सीख सकते हैं, यूट्यूब पर उनके ट्यूटोरियल आपको जरूर मिल जाएंगे, हजारों की भीड़ में कुछ ऐसे भी लोग होते है जो आपको कुछ ऐसा सीखा सकते है जो कोई और नहीं सीखा सकता और इसलिए यहां पर हम बात करेंगे उन चैनल्स की जहां पर आप फोटोशॉप को एडवांस लेवल तक सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में-
Source : Internet