Pandit Pradip Mishra :बैतूल में क्या अब इस जगह पर होगी कथा नया स्थान को लेकर चर्चा ज़ोरों पर

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Pandit Pradip Mishra पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा बैतूल ज़िले में 12 से 18 दिसंबर तक होने जा रही है पर शायद ही एसा पहली बार हुआ है की कथा को सिर्फ़ कुछ दिन बाक़ी है पर अभी तक स्थल का कुछ तय नहीं हो पाया है… अब तक परसोडा में कथा करवाने को लेकर बात चल रही थी पर फिर एक बार नया ट्विस्ट आया है सूत्रों के हवाले से अब नई खबर आ रही है की बडोरा में होने वाली कथा का स्थान परिवर्तन होना तो तय माना जा रहा है पर साकादेही और परसोडा में कथा करवाने समिति कुछ ख़ासी रुचि नहीं ले रही सूत्रों से प्राप्त जानकारी हुई है की सोनाघाटी कटी पहाड़ी से लेकर कोसमी क्षेत्र के बीच समिति ने एक बड़ी ज़मीन देखी है वो वहाँ पर लगभग कथा करवाने का विचार मंथन किया जा रहा है…

फ़ाइल फ़ोटो

अधिकारिक पुष्टि नाहीं हो साक़ी है पर अबतक कोई स्पष्ट स्थिति सामने नहीं आ पाई है मात्र 15 दिन बचे है वो टेंट का काम यही सब रुकावटों के चलते शुरू नहीं हो साका….समिति अब भी क़िलेदार गार्डेन में कथा करवाने पर्याप्त जगह बता रही है पर प्रशासन ने अबतक इस पर अपना फ़ाइनल जवाब नहीं दिया इसलिए समिति अन्य जगह पर कथा करवाने जगह ढूँढ रही है पर सब काम अभी अधर में लटका है……

बहुत सी तैयारियाँ करने में लगेगा टाइम स्थिति स्पष्ट नहीं होने से कुछ भी इंतज़ाम शुरू नहीं हो सके….समिति प्रशासन के साथ शिवभक्त भी मायूस है कि इस पुण्य धर्म के काम में कितने रोढ़े आ रहे है….कई तरह के प्रोपोगेंडे इस कथा में अपनाए जा रहे है पर बैतूल ज़िले में इस तरह का विशाल धर्म काम पहली बार होने जा रहा है पर फिर भी इतनी विघ्न आ रहे है….
बस अब सब इसी आस में लगे है की जल्द आएगा निर्णय और जल्द शिवपुराण की तैयारियाँ शुरू होगी

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button