Pandit Pradip Mishra Katha : बैतूल विधायक निलय डागा ने की पहल, आयोजको को अपनी ज़मीन देने लिखा पत्र

12 दिसम्बर से18 दिसम्बर तक होना है
बैतूल टॉक्स / बैतूल ज़िले में 12 से 18 दिसम्बर को होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखार बिंदो से होने वाली शिव पुराण कथा को लेकर आयोजन स्थल के चयन में आ रही बाधा जल्द दूर होगी , और लाखों श्रद्धालुओं को कथा वाचन सुनने तथा धर्म लाभ अर्जित करने का मौका भी मिल सकेगा। इस समस्या के समाधान के लिए बैतूल विधायक निलय डागा ने आयोजन के लिए परसोड़ा स्तिथ 39 एकड़ की अपनी निजी जमीन का उपयोग आयोजन के लिए किए जाने की पहल की है, जो बैतूल वासियों के लिए गौरव का क्षण है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर के नाम जारी पत्र में बैतूल विधायक निलय डागा ने कहा है कि, प्रसिद्ध शिवपुराण कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के मुखार बिंदो से आगामी 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक शिवपुराण कथा बैतूल जिले में होना ज्ञात हुआ है। समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि प्रशासन द्वारा वर्तमान कथास्थल किलेदार गार्डन को उपयुक्त न मानते हुए अन्य स्थल का चयन किया जा रहा है।

इस पर बैतूल कलेक्टर और कथा अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए विधायक ने कहा की मेरा निवेदन यह है कि अगर किलेदार गार्डन पर्याप्त न हो तो बैतूल इंदौर मार्ग पर परसोड़ा डागा वेयर हाउस के बाजू में कथास्थल के लिए खसरा नंबर 2/1, 2/3,8/1,8/3,7/1रकबा 25 एकड़ मालिक श्रीमति दिपाली निलय डागा एवं पार्किंग हेतु खसरा नंबर 3/1,3/2
रकबा 39 एकड़ मालिक श्रीमति निर्मला विनोद डागा की भूमि कथा हेतू देने को मैं सहमत हूँ। मेरा अनुरोध है कि उक्त जमीन का निरीक्षण कर कथास्थल व पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि कथा स्थल के चयन को लेकर बनी स्तिथि के बाद लाखों श्रद्धलुओं में मायूसी देखी जा रही थी लेकिन विधायक निलय डागा की इसकी पहल कर दी है
