Pandit pradip mishra katha – बैतूल के लिए गौरव की बात है पं प्रदीप मिश्रा की कथा विधायक पंडागरे

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

आमला विधायक डा योगेश पंडागरे ने कथास्थल का दौरा कर आयोजन समिति को हर तरह के सहयोग का दिया आश्वासन

बैतूल टॉक्स / विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र की बैतूल में होने वाली कथा हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं हम सब मिलजुलकर करेंगे। यह कहना था आमला विधायक डा योगेश पंडागरे का। गौरतलब है कि 12 से 18 दिसंबर तक सात दिवसीय मां ताप्ती शिवपुराण कथा का वाचन पं प्रदीप मिश्र के मुखारबिंद से होगा।

विधायक डा पंडागरे आज गुरुवार 17 नवंबर की दोपहर कथास्थल किलेदार गार्डन बालाजीपुरम रोड पर पहुंचे। उनके साथ अरूण किलेदार,वरिष्ठ भाजपा नेता सदन आर्य , राजेश आहूजा, रेडक्रास समिति प्रमुख डा अरूण जयसिंहपुरे आदि भी आए। कथास्थल पर सहसंयोजक व्दय आशू किलेदार और योगी राजीव खंडेलवाल ने उन्हें पूरी जगह का मुआयना कराया। साथ ही सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। विधायक डा पंडागरे ने भी आवश्यक सुझाव दिए।


इसके बाद कथास्थल कार्यालय में मौजूद कथासेवकों को संबोधित करते हुए विधायक डा योगेश पंडागरे ने कहा कि बैतूल के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है और यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। इसमें उनके स्तर की जो भी व्यवस्थाएं होंगी वो अवश्य पूर्ण करेंगे। कार्यक्रम में सदन आर्य ने कहा कि इतनी भारी संख्या में लोग आएंगे इसके लिए हमें आवागमन और पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं को मजबूत करना होगा। भाजपा नेता राजेश आहूजा ने कहा कि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाना हम सभी का कर्तव्य है। पूरे बैतूल में हर घर में मेहमान आ रहे हैं लेकिन हमें उन लोगों का भी ध्यान रखना है जिनका कोई नहीं है। डा अरूण जयसिंहपुरे ने कहा रेडक्रास समिति के साथ-साथ निजी और सरकारी संस्थाएं भी चिकित्सा की व्यवस्था संभालेंगी।

अरूणसिंह किलेदार ने कहा कि यह आयोजन अब किसी परिवार विशेष का नहीं बल्कि पूरे बैतूल का है। यह खुशी की बात है कि अभी तक हजारों कार्यकर्ताओं ने सेवा के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं। सभी लोगों ने सेवा की जो व्यवस्था संभाली है वह अभूतपूर्व है। कार्यक्रम का संचालन सुनील व्दिवेदी ने किया। इस दौरान पिंटू परिहार, राजेन्द्र साहू, गौरव किलेदार, शशांक तिवारी, राजेश आहूजा जी सहित आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button