Pandit Pradeep Mishra : शिवपुराण कथा स्थल पर हुआ चमत्कार; टेंट पर दिखी शिवलिंग की आकृति, देखे वीडियो

बैतूल। बैतूल के कोसमी क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारबिन्द से चल रही ताप्ती शिव पुराण कथा के दौरान गुरुवार शाम बड़ा चमत्कार देखने को मिला। शिवपुराण खत्म होने के बाद अधिकांश श्रद्धालु लौट गए थे। केवल बाहर से आये श्रद्धालु यहां मौजूद थे। इसी दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने कथा स्थल पर लगाए गए टेंट के ऊपर देखा तो होश ही उड़ गए। दरअसल टेंट के ऊपर शिवलिंग की आकृति उभर आई थी।
यह आकृति कहां से आई, किसी को भी नहीं पता, लेकिन जैसे ही यह जानकारी टेंट में रुके हजारों श्रद्धालुओं को लगी तो वे उस स्थान पर एकत्रित हो गए। देखते ही देखते श्रद्धालुओं ने यहां भजन- कीर्तन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु काफी देर से इसे भगवान शिव का चमत्कार बताकर भजन में लगे है। यह जानकारी अन्य लोगों को भी लगने पर कथा स्थल पहुँचने का सिलसिला जारी है।