Nagpur Metro ने इतिहास रचते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाई जगह, जानिए पूरी खबर!

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Nagpur Metro: नागपुर मेट्रो ने इतिहास रचते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है। नागपुर मेट्रो ने वर्धा रोड पर 3.14 किमी की दुनिया की सबसे लंबी डबल डेकर वायाडक्ट मेट्रो बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस जटिल कार्य के लिए नागपुर मेट्रो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है।

नागपुर मेट्रो ने रचा इतिहास

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के न्यायाधीश ऋषि नाथ ने मंगलवार को नागपुर के मेट्रो भवन में महाराष्ट्र मेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित को इस रिकॉर्ड के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि नागपुर मेट्रो पहले ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना चुकी है। इससे पहले किसी भी देश में इतना लंबा मेट्रो डबल डेकर वायाडक्ट स्ट्रक्चर नहीं बनाया गया है।

यह प्रोजेक्ट बहुत कठिन था

\

महाराष्ट्र मेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित ने कहा कि वर्धा रोड पर इस परियोजना को शुरू करना बेहद चुनौतीपूर्ण काम था. तीन परतों में निर्माण का कार्य कठिन था। इस संरचना के शीर्ष पर मेट्रो मार्ग है, उसके नीचे राजमार्ग है और नीचे मौजूदा सड़क है।

नितिन गडकरी ने बधाई दी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी नागपुर मेट्रो की इस उपलब्धि की सराहना की है. गडकरी ने नागपुर मेट्रो के इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है.

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button