Pandit Pradeep Mishra Katha : बैतूल में समिति ने देखी जगह,यहाँ हो सकती है पं मिश्रा की शिवपुराण…

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Pandit Pradeep Mishra Katha: बैतूल टॉक्स / देश के प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले की कथा को लेकर कार्यक्रम स्थल तय नहीं हो पाने और कम दिनो में इतनी बढ़ी तैयारी के कारण असमंजस की स्थिति बन रही है जिसके कारण कार्यक्रम में शामिल होने वाले लाखों भक्तों के मन में यह सवाल उठ रहा है की कार्यक्रम कहा होगा क्या व्यवस्था रहेगी पर अबतक कोई निर्णय नहीं आने से यह गुत्थी बनी हुई है….?

बैतूल एसडीएम परते ने किलेदार गार्डन में आयोजन को लेकर अनुमति के आवेदन को निरस्त कर दिया था। प्रशासन ने इस स्थान को कम जगह होने के कारण उपयुक्त नहीं माना। निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और कृषि उपज मंडी में व्यवधान उत्पन्न होने के कारण को मानते हुए आवेदन निरस्त कर दिया था। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि पं. प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन ऐसे स्थान पर हो जहां कथा के साथ-साथ पार्किंग व्यवस्था पर्याप्त हो और ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित ना हो।
बैतूल में एसी कई जगह है पर समिति और प्रशासन की एकमत नहीं बन रही

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा सुझाई गई साकादेही वाली ज़मीन पर समिति सहमति दर्ज नहीं कर रही परंतु तीन दिन पहले बैतूल विधायक निलय डागा द्वारा पहल कर परसोडा स्थित उनकी 50एकड़ से ज़्यादा ज़मीन पर समिति अब अपना मन बना रही है और जहाँ तक वही कथा होने की बात की जा रही है
अबतक बैतूल में खोजी गई जगह से सबसे बड़ी जगह यह है जिसमें पार्किंग टेंट सहित अन्य व्यवस्थाएँ सुचारु रूप ऐ हो पाएगी…. सूत्रों से जानकारी मिली है कि कल गुरुवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने इस जमीन का निरीक्षण किया है और प्रशासन का सहयोग करते हुए यहां पर कथा के आयोजन का मन बनाया जा रहा है। इसको लेकर आज या कल में निर्णय हो जाएगा। संभवत: प्रशासन और आयोजन समिति के बीच परसोड़ा वेयर हाऊस पर आयोजन को लेकर सहमति बन सकती है।

परंतु अभी तक कोई अधिकारिक आदेश जारी नहीं हुए है पार कल शनिवार तक एसडीएम और समिति द्वारा निर्णय लेकर कथा स्थल का चुनाव कर लिया जाएगा ताकि पंडाल बनाने का काम शुरू हो सके…क़िलेदार गार्डेन में भी हो सकती है कथा या कही और अब तक कोई स्पष्ट हो सका

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button