Palmistry Tips :- आपके हाथ की रेखाओं से बना ये क्रॉस आपको बना देगा करोड़पति, जानिए कैसे…

Palmistry Tips : भारत में हाथो की लकीरों को लेकर गजब का ज्‍यो‍तीशास्‍त्र चलता है जिसको लोग ज्ञानियों को दिखाकर अपने जीवन का भविष्‍य भूत और वर्तमान देखते है। हमारे हाथ की लकीरों में कुछ ऐसे निशान होते है जो हमारे भविष्‍य के बारे में कुछ सत्‍य जानकारी की पुष्टि करते है बस हमे ढुंढना होता है ये निशान, आइये जानते है किस निशान से बन जायेगी हमारी किस्‍मत।
ये निशान हमारे जीवन में अपने आप बनते है जब वह घटना घट जाती है तो खुद ब खुद यह निशान हट जाते है, ऐसे ही मान्‍यता है कि क्रॉस का निशान होता है, हस्‍त्र रेखा इस निशान को असुब तौर पर देखा गया है हालांकि हमारे हाथो में छोटी-छोटी जगहो पर होता है जो शूभ फल देती है, क्रॉस का निशान कई जगह शूभ तो कई जगह अशूभ होता है।

Cross and Palmistry Tips क्‍या होता है इनका अर्थ
यदि हमारे हाथों में क्रॉस का निशान Cross and Palmistry अंगूठे के नीचे शूक्र पर्वत पर हो यह कई रेखाये एक दुसरे को काट रही हो तो वह अशूभ होता है, ऐसे व्‍यक्ति की लाईफ तो ठीक रहती लेकिन उसकी लव लाईफ शादी काफी डिस्‍टब रहती है साथ ही वह कुछ भी करता है तो उसका क्रेडिट किसी ओर को प्राप्‍त होता है।

चन्‍द्र पर्वत पर क्रॉस का निशान होना व्‍यक्ति को बुद्धि भ्रम और दिशाहीनता से भटकाने का शिकार बनाता है और व्‍यक्ति कल्‍पनाओं में जीता है और उसके हाथ आने वाले कई अवसर उससे छुट जाते है ऐसे लोग जीवन में हमेशा असफल ही रहते है।

ह्दय रेखा पर क्रॉस का निशान Cross and Palmistry हो तो ऐसे व्‍यक्ति को स्‍वस्‍थ से संबंधित समस्‍याये रहती है जरा सी भी लापरवाही करना इसके लिये घातक होती है, ऐसे लोगों को विशेष ध्‍यान रखना चाहिये।

Cross and Palmistry Tips इस जगह शुभ होता है निशान
यदि हमारे हाथो की गुरू पवर्त यानी कि हाथो पहली उंगली के नीचे वाला भाग पर क्रॉस का निशान हो तो यह शूभ है ओर व्‍यक्ति हमेशा सफलता को चुमता है, जीवन में हमेशा आगे बढता है। आमतौर पर ऐसे लोग धार्मिक, नेता, जज, अधिकारी, अध्‍यापक बनते है, ऐसे लोगों का समाज में काफी सम्‍मान होता है और आर्थिक रूप से वे करोडपति बनते है, परन्‍तु यह निशान बहुत कम लोगों के हाथों में होता है।

उपर दी गई जानकारी केवल सूचना है के लिये दी जा रही है, बैतूल टॉक्‍स इसकी पुष्टि नही करता, इस तरह के उपाय करने से पहले किसी भी ज्‍योतिषी से विचार विमर्श करले, हम इसे करने की सलाह नही देते।

उम्मीद करते है आपको यह लेख betultalks.com पर आपको पसंद आया होंगा ऐसे ही अन्य प्रकार के लेख पढने के लिये हमारी वेबसाईड पर लगातार बने रहे और हमारे व्‍हाट्सअप ग्रुप से जुडे रहे।