OSSSC Recruitment 2023 : 5,000 से अधिक पदों के लिए @ osssc.gov.in पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

osssc recruitment 2023, osssc recruitment 2023 nursing officer, ओएसएसएससी भर्ती 2023, upcoming osssc recruitment 2023, osssc recruitment 2023 pharmacist,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

OSSSC Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की इच्‍छा रखने वाले बेरोजगार युवाओ के लिये हम लेकर आये है सबसे अच्‍छी खबर अलग अलग सरकारी विभागों मे 5,000 से अधिक सरकारी नौकरियॉ निकली है। अब आप यह नौकरी करना चाहते है तो आखिरी तक यह लेख पूरा पढ़े।

ओडि़सा के सब ओरडिनेट स्‍टाफ सिलेक्‍शन कमीशन OSSSC ने जूनियर असिस्‍टेंट और पंचायत ऑफिसर के लिये बंपर नौकरिया निकाली है यदि आप इस नौकरी को करना चाहते है तो हो जाईये तैयार।

अगर आप 12वी पास है तो आप यह नौकरी के लिये अप्‍पलाई कर सकते है। OSSSC.GOV.IN पर जाकर आप अप्‍पलाइ कर सकते है, इस नौकरी को पाने के लिये 27 मार्च तक फार्म भर सकते है।

इतने पदो पर होगी अलग अलग भर्तिया –

जूनियर असिस्‍टेंट के लिये 3099 पद पर नौकरी निकली है जो कि 12वी पास वाले के लि‍ये और पंचायत एक्‍जूकुटिव ऑफीसर के 2297 पद पर नौकरी निकाली है। राज्‍य सरकार ने विभिन्‍न विभागो के लिये जिले के अलग अलग विभागो में नौकरी आवंटित करी है।

क्‍या है एलिजिबिलिटी क्राईटेरिया –

OSSSC भर्ती के लिये आप को 21 साल से 38 साल के बीच का होना जरूरी है और यहॉ पर आरक्षण की श्रेणी में एज लिमिट बढाई घटाई जा सकती है।

OSSSC Recruitment 2023

क्‍या होनी चाहिये योग्‍यता –

जूनियर असिस्‍टेंट पद के लिये आपको आर्टस साइंस कामर्स स्‍ट्रीम की पढाई की होनी चाहिये आपको कंप्‍यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिये और वही दूसरी और PEO के पद पर 12 वी पास अप्‍पलाई कर सकते है।

OSSSC Recruitment 2023

कैसे होगा आपका सिलेक्‍शन –

नौकरी के लिये अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवारो को लिखित में परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में कुल मिलाकर 180 सवाल पूछे जायेगे। हर एक सवाल एक अंक का होगा। परीक्षा का कुल समय 180 मिनट/ 3 घण्‍टा होगा। और प्रैक्टिल टैस्‍ट में बेसिक कम्‍पयूटर रिलेटेड प्रश्‍न पूछे जायेगे जो कि 50 अंक का होगा। जिसकी समय सीमा 1 घण्‍टे की होगी।

तो यदि आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है तो जल्‍द ही इस जॉब के लिये अप्‍लाई करे, उम्‍मीद करते है आपको हमारी यह पोस्‍ट पसंद आयी होगी, इसी प्रकार के जॉब रिलेटेड अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button