Onion Price : प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार का बड़ा फैसला, एक्सपोर्ट पर लगाया बैन

Onion Price :– प्याज भारत के कुछ शहरों में 100 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गया है, देश में बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है, आइए पूरा मामला समझते हैं।

  1. केंद्र सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 31 मार्च 2024 तक बैन लगा दिया है, डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर इस फैसले की जानकारी दी। प्याज एक्सपोर्ट पर यह बैन आज यानी 8 दिसंबर से लागू है। सरकार ने यह फैसला प्याज की घरेलू खपत को बनाए रखने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए किया है। हालांकि, यह प्रतिबंध अधिसूचना के जारी होने के पहले की तीन स्थितियों में लागू नहीं होगा, शिपिंग बिल फाइल की जा चुकी है, जहाज भारतीय पोर्ट्स पर आकर खड़े हो चुके हैं।
  2. नोटिफिकेशन जारी होने के पहले जहाज पर प्याज की लोडिंग शुरू हो गई है।
  3. जहां प्याज के कंसाइनमेंट कस्टम को हैंडओवर किए जा चुके हैं और उसके सिस्टम में डिटेल फीड हो चुकी      हैं।

Onion Price : प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार का बड़ा फैसला, एक्सपोर्ट पर लगाया बैन

इस वजह से कीमतों में आई बढ़ोतरीOnion Price

क्रिसिल MI&A रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बताया गया है कि प्याज और टमाटर की कीमतों में मंथली बेसिस पर 58 प्रतिशत और 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। फेस्टिव डिमांड और बारिश के कारण खरीफ के मौसम में कम उत्पादन के कारण प्याज और टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में घर में बनी वेज-नॉन वेज थालियों की कीमत में मंथली आधार पर 10 प्रतिशत और पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. मासिक आधार पर मुर्गियों की कीमतों में मामूली एक से तीन प्रतिशत की गिरावट आई. नॉन-वेज थाली की कीमत में मुर्गियों की कीमत का 50 प्रतिशत योगदान है।

“बिजनेस” से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

Petrol-Diesel Rate Today : कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट, 10 रुपए तक कम हो सकता है पेट्रोल