आमला विधायक के नेतृत्व में पांचवे दिन बोरीखुर्द छावल ,टुटमुर ,खपाखतेड़ा तोरनवाड़ा परसोड़ी पहुंची विकास यात्रा मिली करोड़ों की सौगात

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर ) आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में निकली विकास यात्रा पांचवे दिन विकास खंड के बोरीखुर्द छावल , टुटमुर ,खपाखतेड़ा ,तोरनवाड़ा परसोड़ी ग्रामों में पहुंची। आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने भाजपा नेता एवम वरिष्ठ समाज सेवी मुकेश खंडेलवाल जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव एवम जिला पंचायत सदस्य देवकी हरी यादव , सांसद प्रतिनिधि रामकिशोर देशमुख हरी यादव एवम स्थानीय जनप्रतिनिधि गण व बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवम हितग्राहियों की उपस्थिति में ग्राम बोरीखुर्द में कन्या पूजन कर विकास यात्रा का शुभारभ एवम विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया । अपने संबोधन में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रत्येक दिन प्रदेश के विकास एवम गरीब कल्याण के लिए समर्पित है शिवराज सरकार विकास यात्रा के माध्यम से अनेकों सौगात लेकर ग्रामीणों और गरीबों के द्वार पहुंची है। ग्रामों का विकास और गरीब कल्याण ही भाजपा सरकार का ध्येय है।


वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल ने केन्द्र एवम राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवम विकास उन्मूखी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की विश्व की सबसे बड़ी खाद्यान सुरक्षा योजना , विश्व की सबसे बड़ी स्वाथ्य बीमा योजना आयुष्मान जैसी अनेकों अभूतपूर्व योजनाएं सशक्त भारत के निर्माण के लिए आम आदमी को समर्पित है। जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने शिवराज सरकार की ग्रामीण विकास केंद्रीय विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। विकास यात्रा के दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा विभिन्न ग्रामीणों की समस्या सुनी एवम उनके निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए संबधित विभागो को निर्देशित किया।


विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे लड़की लक्ष्मी योजना भू स्वामित्व योजना के प्रमाण पत्र एवम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित परिवारों का ग्रह प्रवेश कराया गया ।विकास यात्रा के पांचवे दिन आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव एवम जिला पंचायत सदस्य देवकी हरी यादव समेत गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण किया गया । विकास यात्रा के दौरान ग्राम बोरी खुर्द में 14.8 लाख लगत से सुदूर सड़क ग्राम छावल में 14.7 लाख लागत से पोखर निर्माण पंचायत के ग्राम टुटमुर में जलजीवन मिशन अंतर्गत 63 लाख लागत की नल जल योजना,एवम .89 लातोरनवाड़ा में 16लाख से अधिक राशि से पोखर एवम चेक डेम निर्माण ग्राम परसोड़ी में जलजीवन मिशन अंतर्गत 75 लाख से अधिक लागत की नल जल योजना एवम 11.80 लाख में रपटा निर्माण ग्राम अमनी में से जलजीवन मिशन अंतर्गत 52.21 लाख लागत की नल जल योजनाओ भूमिपूजन एवम लोकार्पण किया गया ।


विधायक ने प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना अंर्तगत निर्माणधीन सड़क का किया सूक्ष्मता से निरीक्षण
विकास यात्रा के दौरान आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंर्तगत 4 करोड़ 58 लाख रुपए लागत वाली खापा खतेड़ा छावल को बोरी जोड़ तक , 7 किमी लंबी निर्माणधीन सड़क का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश संबधित ठेकेदार एवम विभागाध्यक्ष को दिए।इस सड़क के निर्माण पूर्ण होने के साथ इसका लाभ खापाखतेड़ा ,छावल बोरीखुर्द लालावाड़ी देवगाव, जम्बाड़ा,काजली कनोजिया तोरणवाडा, परसोडी समेत आस पास के अनेकों ग्रामों के ग्रामीणों विधार्थियो एवम गन्ना उत्पादक कृषक बंधुओ को प्राप्त होगा।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव जिला पंचायत सदस्य देवकी हरी यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गडेकर ओम प्रकाश मालवीय यशवंत यादव जीयालाल पटवारी रामपाल मोड़क , अशोक नागले सुखदेव प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले, गोपेंद्र सिंह शिवपाल उबनारे, मुकेश राठौर प्रेम छेरकी छत्रपाल पुंडे विक्रम बेले ,राकेश धमोड़े निलेश राठौर लखन यादव भरत पवार सुदर्शन पावर सरिता नागले राजु कापसे धर्मेंद्र गोचरे,नितिन खातरकर ज्ञान प्रकाश बनाईत, पवन सिंह दीपेंद्र यादव , योगराज पटवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवम प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button