Coronavirus का नया वेरिएंट देश में मचा रहा तबाही; कैसे पता चलेगा XBB 1.16 या H3N2 का संक्रमण

corona virus, corona virus essay in hindi, corona virus in india, corona virus essay in english, corona virus essay,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Corona Virus in India : देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे है, कोरोना के मामले में उछाल देखने को मिल रहा है, कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर XBB 1.16  सब वैरिएंट को जिम्‍मेदार माना जा रहा है, INSACOG के आंकड़ो के अनुसार कोरोनो के नए वैरिएंट के कुल 76 केस मिले है, ये देश में हाल के मामलों में वृद्धि के पीछे का कारण हो सकते है, नए वैरिएंट के सबसे ज्‍यादा मामले कर्नाटक और महाराष्‍ट्र से सामने आ रहे है।

वही H3N2 वायरस भी जानलेवा हो चुका है, रिपोर्ट के मुताबिक इन्‍फ्लूएन्‍जा संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्‍या बढ़कर 9 हो गयी है। महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में 73 साल के बुजुर्ग ने बीते शुक्रवार को इस वायरस के चलते दम तोड़ दिया।

वही शनिवार को गुरूग्राम में 2 नए मामले दर्ज हुए है। जनवरी महीने से 19 मार्च के बीच 451 मामले दर्ज हुए है। जिसके बाद राज्‍य सरकार अलर्ट मोड पर आ गयी है। पुडुचेरी में 26 मार्च तक स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है।

XBB 1.16  और H3N2 में अंतर

H3N2 इन्‍फ्लुएन्‍जा संक्रमण हो या कोरोना का नया XBB 1.16 सब वेरिएंट, दोनो में ही लोगो को खांसी बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द जैसी समस्‍याए महसूस होती है, ऐेसे में दोनो में अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है, दोनो वायरस के लक्षण एक जैसे है पर इनका इलाज अलग अलग है। H3N2 एक सामान्‍य वायरस है, जो मौसमी इन्‍फ्लूएन्‍जा का कारण बना है, वही XBB 1.16 कोरोना वायरस का सब वैरिएंट है।

XBB 1.16  और H3N2 के लक्षण

इन दोनो लक्षणों को देखने पर सं‍क्रमण के बीच कोई अंतर नही किया जा सकता है, टेस्‍ट के बाद ही अंतर समझ में आ सकता है। या फिर कोई डॉक्‍टर ही आपको दोनो में अंतर बता सकता है। इसलिये जब भी लक्षण दिखाई दे जॉच करवाना जरूरी है।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com  पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button