Accident :2 की मौत बडोरा में हाइवे रोड पर ट्रक ने बाइक को कुचला एक गंभीर

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

National Highway Accident : मध्यप्रदेश के बैतूल में सोमवार को लगातार एक के बाद एक भीषण हादसे हो रहे हैं। दिन में दो हादसे होने के बाद रात्रि में एक और हादसा बैतूल-नागपुर फोरलेन नेशनल हाईवे (Betul-Nagpur Fourlane National Highway) पर हो गया। यहां एक मोटर साइकिल को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

108 एंबुलेंस सेवा के योगेश पंवार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ है। बैतूल-आठनेर रोड (Betul-Athner Road) से नेशनल हाईवे पर बडोरा में जिस स्थान से पहुंचते हैं, ठीक वहीं पर यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि आमला ब्लॉक के ग्राम कुटखेड़ी निवासी अनिल पिता मसू उइके आज दो अन्य लोगों के साथ बैतूल आया था। रात में यह तीनों वापस जा रहे थे।

इस बीच आठनेर रोड से वे जैसे ही नेशनल हाईवे पर आए, वैसे ही एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनको कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले आज भैंसदेही थाना क्षेत्र में एक बाइक और कार की टक्कर में महाराष्ट्र के तीन युवकों की मौत हो गई थी। उस हादसे में भी मौके पर 2 युवकों की मौत हो गई थी। तीसरे घायल को अमरावती रेफर किया गया था। वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया था। उधर मुलताई क्षेत्र में बोरदेही-केहलपुर मार्ग पर भी पिकअप की टक्कर से एक बाइक सवार वृद्धा की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए थे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button