National Highway Accident : दर्दनाक हादसा; ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

National Highway Accident : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे ( पर दिनों दिन दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। बीती रात मुलताई क्षेत्र में ट्रक में कार के घुसने से कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं शाहपुर क्षेत्र में भी एक ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई । बैतूल से इटारसी तक बन रहे नेशनल हाईवे पर साइन बोर्ड नहीं होने तथा जगह-जगह पर रोड का कार्य अपूर्ण होने के कारण नेशनल हाईवे पर इन दिनों दुर्घटनाएं बढ़ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान से बैतूल की ओर जा रहे ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे कि 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। भौंरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना पोलापत्थर के पास हुई, जहां पर राजकुमार पिता शंकरलाल धुर्वे एवं दुर्गेश पिता भगवानदास निवासी सारादेही (सीतापुर) मोटर साइकिल से आ रहे थे। इसी बीच बैतूल की ओर जा रहे ट्रक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों मृतक सालीमेट पंचायत के रहने वाले बताए जा रहे है।
पुलिस के द्वारा शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया। यहां पर दोनों युवकों का पोस्टमार्टम कर शव नगर परिषद शाहपुर के शव वाहन से गृह ग्राम भिजवाया गया है। पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त कर लिया गया है एवं मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।