MP News : गले में फंदा डालकर प्रेमी ने ली सेल्फी; प्रेमिका ने बताया प्रेग्नेंट होने की बात…फिर जो हुआ..

MP News : प्रेमी ने गले में फंदा डालकर सेल्फी ली, अपनी प्रेमिका को फोटो भेजा और फिर फंदे पर झूल गया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने वाट्सअप चैट पर ऐसी बात कह दी, जिससे प्रेमी डर गया।
मामला रीवा के संजय नगर स्थित पंप हाउस के पास का है, जहां युवक किराए के मकान में रहता था। उसका प्रेम प्रसंग किसी युवती से चल रहा था। जिससे वो वॉट्सएप कॉल के जरिए बात करता था। इसी दौरान युवती ने उसे प्रेग्नेंट होने के बारे में बताया। इस बात को सुनकर वह डर गया।
27 और 28 नवंबर की रात युवती से बात करने के बाद वह परिजनों से बात करने पहुंचा। कमरे में आकर उसने गले में गमछा लपेटा और सेल्फी लेकर प्रेमिका को भेज दी, इसके बाद फांसी लगा ली। सोमवार की सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो मकान मालिक ने परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतारा और SGMH लेकर पहुंची। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
विनय कुमार द्विवेदी (29 वर्ष ) पुत्र अरुण कुमार द्विवेदी, निवासी पुरैना थाना अतरैला का रहने वाला है। सूचना मिलने के बाद सोमवार की सुबह पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां युवक फांसी के फंदे पर झूलता मिला। उसका मोबाइल बिस्तर पर पड़ा था। जिसे देखने पर पता चला कि सुसाइड से पहले उसने फंदा लगाने वाली फोटो अपनी प्रेमिका को भेजी थी, जिससे वह अक्सर फोन पर बात करता था।
मोबाइल की जांच में सामने आया कि घटना वाली रात युवती ने अपने गर्भवती होने की बात युवक से कही थी। इसी बात से युवक परेशान हो गया। उसने नशा करने के बाद सुसाइड करने का प्लान बनाया। युवती को नहीं समझ में आया कि उसकी एक बात से युवक मर जाएगा। उसने दुनिया के जंजाल से मुक्ति पाने के लिए आत्महत्या कर ली। युवक के फोन से पुलिस को युवती के साथ उसके कई फोटोज और वीडियोज भी मिले हैं।
बिजली विभाग का आउटसोर्स कर्मचारी है
परिजनों की मानें तो मृतक विनय द्विवेदी सिरमौर के नजदीक विद्युत विभाग के उमरी सब स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य करता था। काम खत्म करके वह रविवार की रात किसी निमंत्रण में जाने की बात कहकर गांव नहीं गया था। ऐसे में वह समान थाना क्षेत्र स्थित अपने किराए के मकान में ठहर गया। सुबह हुई तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
…तो प्रेमिका को आरोपी बनाएगी पुलिस
फिलहाल समान थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि अगर प्रेमिका की भूमिका संदिग्ध लगी तो उसे आरोपी बनाया जाएगा। साथ ही साइबर सेल की मदद से पुलिस प्रेमिका का नाम व पता खोज रही है। ताकि उसका बयान लेकर कार्रवाई की जा सके। पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
Source : Internet