Betul News : बोरदेही थाना प्रभारी लाइन अटैच, क्षेत्र में चल रहे जुए सट्टे पर कार्यवाही न करने के चलते जिला पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : पुलिस थाना बोरदेही क्षेत्रान्तर्गत जुओं / सट्टा जैसी अवैध गतिविधियां संचालित होने संबंधी सूचना लगातार संज्ञान में आने एवं अनेक बार इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारी बोरदेही को निर्देशित किये जाने के पश्चात भी कोई कार्यवाही न होने एवं क्षेत्र में बड़े स्तर पर लगातार जुआं चलने की सूचना प्राप्त होने पर अंततः जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय से टीम गठित कर पुलिस थाना बोरदेही क्षेत्रान्तर्गत टाडी टेकडा नामक स्थान पर दिनांक 11.11.2022 को औचक छापामार कार्यवाही कराई गई, जिसमें कुल 12 लोगों द्वारा हार-जीत का दांव लगाकर ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते पाये जाने पर इनके विरूद्ध विधिअनुरूप कार्यवाही कर 80000 /- रूपये नगदी, 09 नग मोबाईल, 01 नग चारपहिया वाहन ( महेन्द्रा स्कॉर्पियो ) एवं 19 नग दोपहिया वाहनों की विधिवत जप्ती की जाकर थाना बोरदेही में अपराध क्रमांक 476 / 22 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।


उपरोक्तानुसार अनेक बार निर्देशित किये जाने के उपरांत भी कोई प्रभावी कार्यवाही न कर अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदत्त निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना किये जाने के परिणामस्वरूप निरीक्षक जयंत मर्सकोले, थाना प्रभारी बोरदेही तथा कार्यवाहक प्रधान आरक्षक कमांक 47 राजकुमार धुर्वे को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र, बैतूल संबद्ध किया गया है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button