Tendue ka Shav : कुएं में मिला तेंदुए का शव, हुआ अंतिम संस्कार

बैतूल टॉक्स / शाहपुर ब्लॉक मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर पहावाडी के पास तेंदुए का शव मिला इसके बाद फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कुएं से निकाला एवं उसका अंतिम क्रिया की गई। डीएफओ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर करीब 2:00 बजे पहावाड़ी से सूचना प्राप्त हुई थी कि राजस्व विभाग की भूमिका पर जंगलों में एक तेंदुए का शव है जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, Tendue ka Shav :-https://youtu.be/TfdH7ZxUQpw?si=WdMZ5i82GwVO6X54 मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 2:00 बजे पहावाड़ी के सहायक सचिव सुशील मालवीय के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि जंगल में सुखदेव मार्सकोले के कुएं में एक तेंदुए का शव पड़ा हुआ है इसके बाद शाहपुर वन विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआइना किया देर शाम होने के कारण शव को कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका था। इसके बाद सोमवार को तेंदुए के शव को कुएं से बाहर निकल गया । तेंदुआ नर प्रजाति का है एवं करीब 4 वर्ष की उम्र बताई जा रही है जिसका तीन डॉक्टरों की टीम के द्वारा सबका पोस्टमार्टम घटनास्थल पर ही किया गया तथा सोमवार को करीब 4:00 बजे सबका अंतिम क्रिया की गई।

Betul News : बैतूल कोर्ट परिसर के बाहर वृद्ध युवक की हुई जलकर मौत; कारण अज्ञात

Betul Samachar : नेशनल हाईवे पर ट्रक क्लीनर की मौत

Leopard Attack – तेंदुए ने किया दो बछड़ों का शिकार; एक को उठा ले गया, ग्रामीणों में दहशत