KVS Admission & Job : केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए एक तरफ छात्रों को इंतजार तो दूसरी तरफ कई वैकेंसी

kvs admission & job, kvs job, kvs job vacancy 2023, kvs jobs 2023, kendriya vidyalaya job vacancy 2023,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

KVS Admission & Job : केंद्रीय विद्यालय द्वारा हर वर्ष छात्रों के लिये फार्म निकाले जाते है, इन आवेदनों को भरने के बाद ही छात्रों को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिलता है।

इन विद्यालयों में एडमिशन लेने के लिये एक प्रक्रिया से गुजरना होता है, कुछ समय पहले तक विद्यालय में एडमिशन के लिये सांसद कोटा भी होता था, जिसे अब समाप्‍त कर दिया गया है। जिसकी वजह से छात्रों के लिये 40,000 से भी ज्‍यादा सीट खाली हो गयी है। आपको बता दे कि केंद्रीय विद्यालय संगठन मे पढ़ाई सी.बी.एस.ई पैटर्न पर होती है। वही इन विद्यालयों में एडमिशन के लिये अब आवेदन करने के बाद लॉटरी व्‍यवस्‍था की गई है। लॉटरी व्‍यवस्‍था के जरिये छात्रों का चयन किया जाता है।

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिये ऑनलाईन पंजीयन करवाना होता है, जिसके लिये केवीएस की ऑफिशियल वेबसाईट https://kvsangathan.nic.in/ पर जाकर अपना आवेदन कराना होता है, इस साल भी छात्रों के इस आवेदन के जारी होने का इंतजार है, इस साल केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आवेदन की प्रक्रिया जारी नही की है। ऐसे में छात्र और उनके माता पिता प्रक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।  मिली जानकारी के अनुसार इस बार यह प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्‍ताह में शुरू हो सकती है।

नामांकन के लिये ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया की शुरूआत मार्च 2023 में शुरू होकर अप्रैल 2023 के अंतिम सप्‍ताह तक चलेगी। यहॉ कक्षा दूसरी से आठवी तक में प्रवेश के लिये किसी तरह के प्रवेश का आयोजन नही किया जायेगा। अगर आवेदन ज्‍यादा हो और सीट कम हो तो आवेदन की प्रक्रिया के बाद लॉटरी की व्‍यवस्‍था कि जायेगी।

केंद्रीय विद्यालय में एस.सी. के लिये 15 प्रतिशत एस.टी के लिये 7.5 प्रतिशत ओ.बी.सी के लिये 27 प्रतिशत और शारीरिक रूप से अक्षम के लिये 3 प्रतिशत सीट आरक्षित है। केवीएस में एडमिशन के लिये आने वाले नामांकन आवेदन के लिये लगातार https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट करते रहे।

निकली है बंपर वैकेंसी

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग और नॉन टीचिंग और नॉन भर्ती के लिये 13,404 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके पात्रता परीक्षा मे 50 प्रतिशत से ज्‍यादा नंबर पाने वाले लोगों के लिये साक्षात्‍कार में जाने के मौका मिल सकता है।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button