Kia Seltos : भारत में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान नए अंदाज में आएगी नई Kia Seltos

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Kia Seltos : दिग्गज कार निर्माता कंपनी Kia भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Kia Seltos कार को एक नए अवतार में पेश करने वाली है। आपको बता दें कि किआ साल 2023 की शुरुआत में यानी जनवरी के महीने में ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी नई किआ सेल्टोस पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए नया किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है। इसके साथ ही कंपनी EV6 फ्लैगशिप क्रॉसओवर कार भी ला सकती है। खास बात यह है कि किया कंपनी के लिए सेल्टोस कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। वहीं, इसका फेस लिफ्ट मॉडल पहले से ही विदेशी बाजारों में बिक रहा है।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
जानकारी के लिए बता दें कि किआ इंडिया ने इससे पहले 2022 बुसान मोटर शो में अपना नया फेसलिफ्ट सेल्टोस मॉडल पेश किया था। नए प्रकार के इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ कार को स्पोर्टी लुक मिला। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ नए एलईडी डीआरएल भी देखने को मिले थे। कुल मिलाकर कार का बंपर भी काफी नया होने वाला है। लीक में जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें आप देख सकते हैं कि नया फेसलिफ्ट पुराने किआ सेल्टोस से कितना अलग दिखता है.

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल के साइड फेस पर नजर डालें तो इसमें ज्यादा अपडेट नहीं किए गए हैं। लेकिन नए अलॉय व्हील्स के साथ यह कार और भी दमदार लगती है। सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, इसमें एसी कंट्रोल के लिए नए स्विच भी दिए जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि नई कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी ADAS से लैस होगी।

अंत में आपको बता दें कि फिलहाल किआ सेल्टोस 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Source : Internet

https://betultalks.com/jobs-after-10th-if-you-want-salary-up-to-30-thousand-then-do-this-short-term-course-after-10th/
https://betultalks.com/honda-launched-the-last-model-of-2022-take-home-without-down-payment-and-interest-know-what-is-the-offer/

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button