Khatu Shyam Mela 2023 : खाटूश्यामजी लक्‍खी मेला 22 फरवरी से शुरू, जानिए इस बार की नई सुविधाएं?

khatu shyam, खाटू श्याम जी, khatu shyam ji temple, खाटू श्याम, khatu shyam mandir,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Khatu Shyam Mela 2023 : हर तरफ भारत में अब खाटू श्‍याम के दिवाने है सोशल मिडिया से लेकर आस पास सिर्फ बाबा खाटु श्‍याम नजर आते है। हर शाम भक्‍तो से मिलो तो उनके मुख से बाबा श्‍याम के नारे ही गुंजते है। हर किसी की तमन्‍ना होती है कि रिंगस जाकर बाबा खाटू श्‍याम के दर्शन करे।

हाथो में निशान मॅुह पर जय श्री श्‍याम हजारो कि.मी. पैदल चलकर भी न चेहरे पर थकान नजर आती है न पैरो पर छाले, ऐसा ही कुछ नजारा राजस्‍थान के सीकर जिले में नजर आ रहा है।

  • खाटू श्‍याम जाने वाले रास्‍ते पर प्रतिदिन लाखो की संख्‍या में मेले के लिये पहॅुच रहे है।
  • बाबा खाटू श्‍याम के भव्‍य मेले के लिये बदली व्‍यवस्‍थाए।
Image source credit : Internet

खाटूश्‍याम के फागुन मेले शुरू हो चुके है जो 22 फरवरी से 4 मार्च तक रहेगा और उसी के कुछ दिनो बाद होली है और बाबा भक्‍तो के साथ होली न खेले ऐसा हो ही नही सकता। बाबा के दिवाने इस पल का बेसब्री से इंतजार करते है। खाटू श्‍याम जी के मेले में खजाना लूटने की भी एक रस्‍म होती है जिसके लिये प्रबंधन समिति तैयार हो चुकी है। महिनो मंदिर बंद रहने के बाद प्रशासन ने व्‍यवस्‍था में काफी सुधार किया है। 8 कि.मी. का फेरा कम लगाना पड़ता है और बाबा के दरबार में सेठगिरी दिखाने वाले अपने आप को वी.आई.पी. दिखाने वाले को भी अब साधारण लाईन में लगकर दर्शन करना होगा, क्‍योकि समिति ने वी.आई.पी. एंट्री बंद कर दी है।

दर्शन के लिये 10 से अधिक लाईने बनायी गयी है।

खाटू श्‍याम जी के लक्‍खी मेला 2023 से पहले वी.आई.पी. दर्शन में मंदिर, ऑफिस तक लाया जाता था, यही से दर्शन करवा कर मोर छड़ी का आशीर्वाद भी दिया जाता था। पर अब यह सब बंद कर 14 नई लाईने बनायी गयी है, सभी के लिये 1 जैसे व्‍यवस्‍था है।

Image source credit : Internet

समिति ने खाटू श्‍याम दरबार के रास्‍ते किये चौड़े –

पिछले साल दरबार में भगदड़ मचने से 3 भक्‍तो की दु:खद मौत हो गयी थी। इसके बाद समिति ने तुरन्‍त एक्‍शन लेते हुए मंदिर के दर्शन व्‍यवस्‍था बदलने का निर्णय लिया है। 3 भक्‍तो की मौत से पूरे देश में हड़कंप मचा था, लोग समिति की व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते थे, पर अब नये सिरे से 10 फीट चौड़े रास्‍ते को 40 फीट तक बढ़ाया गया है। और इसी का नतीजा है कि 100 से 150 लोग एक मिनट में बाबा के दर्शन कर रहे है।

Image source credit : Internet

व्‍यवस्‍था के साथ अब सुरक्षा के पूरे इंतजाम है।

मेले और म‍ंदिर में सुरक्षा के इतने पुख्‍ता इंतजाम है 5 सिकुरिटी कंपनियों को हायर किया गया है। 1200 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये है साथ ही पुलिस होमगार्ड के 1100 से अधिक स्‍काउट गाईड की टीम भी मेले में मौजुद है। घोड़ो पर बैठाकर जवानो से गश्‍त करवायी जा रही है।

बैतूल टॉक्‍स का यह लेख अगर आपको पसंद आया है तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे ताकि अन्‍य श्‍याम प्रेमियों को बाबा के दरबार की व्‍यवस्‍था के बारे में पता लग सके। क्‍योकि बाबा के दरबार की जानकारी देना भी पुण्‍य का काम है। हारे को सहारे तक पहॅुचाने वाला भी बाबा की मोरछड़ी का आशीर्वाद प्राप्‍त करने जैसा है, इसी प्रकार के लेख पढ़ने के लिये हमारी वेबसाईट के अन्‍य कॉलमों को भी देखे।

हारे के सहारे की जय जय श्री श्‍याम

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button