Rakhi Sawant को नज़रअंदाज करने पर करण जौहर को जमकर किया ट्रोल, देखे यूजर्स ने क्या कहा..

Rakhi Sawant : आपने फिल्म आरआरआर की सक्सेस पार्टी में राखी सावंत का रिवेंज लुक तो देखा ही होगा, लेकिन इस सक्सेस पार्टी में पहुंचे करण जौहर का रवैया देखकर दर्शक काफी हैरान हैं. दरअसल, हाल ही में राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर आरआरआर की सक्सेस पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह पहले आरआरआर के मेगास्टार रामचरण से बात करती नजर आती हैं, फिर रामचरण से बात करने के बाद ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से बात करती हैं, लेकिन जब राखी सावंत का कैमरा मुड़ता है तो करण जौहर का रिएक्शन देखकर लोग भड़क जाते हैं.

करण जौहर ने इस वीडियो में जिस तरह राखी सावंत को इग्नोर किया है, वो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. जिसके चलते करण जौहर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। करण जौहर इस दौरान किसी से बात कर रहे होते हैं, ऐसे में राखी सावंत बार-बार करण जौहर को उनका कैमरा ऑन करते हुए पीठ पर थपथपाती हैं, लेकिन करण जौहर की ओर से कोई जवाब न देने पर राखी सावंत ने कैमरा अपनी तरफ कर लिया होता. , और कुछ समय बाद वीडियो समाप्त हो जाता है। लोगों के मन में यह बात चल रही है कि आखिर करण जौहर बीच फंक्शन में राखी को कैसे इग्नोर कर सकते हैं।
राखी सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर करण जौहर को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. राखी के इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट करते हुए लिखते हैं कि- करण जौहर का एटीट्यूड काफी ऊंचा है. तो वहीं दूसरे यूजर्स कमेंट करके लिखते हैं कि- भाई साहब इतना एटीट्यूड की बात का, साउथ स्टार से कुछ सीखो… राखी सावंत के इस वीडियो पर फैन्स लगातार करण जौहर को लेकर भद्दे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं.
Source : Internet