Kajol Saree Photos: काजोल ने लाल साड़ी में फ्लॉन्ट किया देसी लुक, फैंस बोले- फायर

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Kajol Saree Photos: काजोल अक्सर अपने ड्रेसिंग सेस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। खासतौर पर जब भी वो वेस्टर्न लुक को कैरी करती हैं तो यूजर्स को उनका अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आता है। हालांकि इस बार काजोल अपनी फिल्मी प्रमोशन में देसी लुक को चुन रही हैं। जो कि फिल्म में उनके किरदार के हिसाब से है। मां का रोल निभा रहीं काजोल हर बार अपनी साड़ियों की च्वॉइस से फैंस की तारीफ बटोर रही हैं।

काजोल की सादगीभरी साड़ियों वाले लुक 50 की उम्र में पहुंच रहीं महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं। कभी सुर्ख लाल तो कभी साड़ी में काजोल खूबसूरत नजर आईं। तो चलिए देखें काजोल के साड़ी कलेक्शन।

प्रमोशन के लिए रेडी काजोल ने लाल रंग की साड़ी को चुना था। जिस पर हैवी सितारों का वर्क था। वहीं हाफ स्लीव ब्लाउज पर भी मैचिंग की एंब्रायडरी की गई थी। जिसे काजोल ने डायमंड नेकपीस के साथ पेयर किया था। जबकि खुले बालों के साथ न्यूट्रल टोन मेकअप काफी खूबसूरत लग रहा था।

वहीं लाल कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में काजोल काफी खूबसूरत लग रही हैं। लाल साड़ी पर लाल रंग का बॉर्डर बना है। जिसे काजोल ने सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक और ग्लॉसी मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। कानों में मोतियों की चांदबाली साड़ी के साथ शानदार दिख रही है।

काजोल लगातार ऐसी साड़ियों में दिख रही हैं। जिसे आसानी से पहना जा सकता है। वहीं डार्क मरून शेड के लहंगे में भी काजोल खूबसूरत दिख रही हैं। जिसे उन्होंने हाफ स्लीव और वी नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

काजोल अक्सर एलिगेंट लुक को कैरी करते दिखती हैं। मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई गुलाबी रफल साड़ी को काजोल ने काफी स्टाइल से पेयर किया था। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ही कुंदन का लेयर्ड नेकपीस मैच किया है।

Source: Internet

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button