Kadaknath Murgi Palan : कडकनाथ मुर्गे की मार्किट में हो रही बड़ी डिमांड, लाखो रूपये की कर सकते जबरदस्त कमाई, जानिए कैसे ?

kadaknath murgi palan, कड़कनाथ मुर्गी पालन योजना mp, कड़कनाथ मुर्गी पालन कांटेक्ट नंबर, कड़कनाथ मुर्गी पालन केंद्र,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Kadaknath Murgi Palan : बिजनेस हर व्यक्ति का सपना होता है, क्योंकि इसमें बेहिसाब पैसा होता है, नौकरी आपको 30 दिन करने के बाद 31 वे दिन पैसे देती है। परन्तु बिजनेस आपको हर दिन पैसा देता है पर इसमें ज्यादा रिस्क होता है हम आपको बताने जा रहे है आज कडकनाथ मुर्गी पालन के बारे में जिसमें आप इसका बिजनेस कैसे किया जाता है

कडकनाथ मुर्गे की डिमांड शुरू से ही बहुत है और यह महंगे में भी बिकता है। इसक कलर काला होता है, इसकी डिमांड के चलते हर कोई कडकनाथ मुर्गे का पालन करता है। इसमें सबसे ज्यादा प्रोफिट भी होता है कडकनाथे मुर्गे का काला रंग के साथ काला माश भी होता है। इसकी रेट की बात करे तो यह 1000 से 1500 रूपये में बिकता है।

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में सबसे ज्यादा इसका पालन होता है इसका बीज 200 से 300 रूपये बिकता है, वही पालन करने के बाद 1000 से 1500 के बीच में मार्केट में बिकता है, इससे आप डबल का फायदा कर सकते है। कडकनाथ मुर्गे को जीआई टेग भी मिल चुका है, बताते है कि इसमें औषधीय गुण भी है इसलिये लोग इसका मॉश पसंद करते है, इसमें 1 अण्डे की कीमत 30 से 40 रूपये होती है। ठण्डी के दिनों में इसकी खपत ज्यादा बड जाती है, जिसके कारण लोग ज्यादा पसंद करते है।

यदि आप सोच रहे है कि कडकनाथ पालन करना हो तो पॉलिट्री फार्म खोलना होगा यह अपने गॉव या कही भी खोल सकते है, इसके लिये आप टेªनिंग लेने की आवश्यकता होती है क्योंकि बिना ट्रेनिंग के आप माहोल को नही समझ पायेंगे इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिये की जो चुजे आप ला रह है वह स्वस्थ हो, क्योंकि एक चुजे की बीमारी अन्य में भी फैलती है जिसके कारण पॉलिट्री फार्म पर इफेक्ट पडता है। यह का तापमान, रोशनी, उचाई, से लेकर भोजन तक की उचित व्यवस्था रखनी पडती है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button