कड़कनाथ को भी पछाड़ देती है इस मुर्गी की ये नस्ल, 1 अंडे की कीमत है 100 रू

asil chicken, types of asil chicken, असिल चिकन, fighter aseel chicken, aseel chicken price,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Asil Chicken: मांस का सेवन काफी लोग करते है जिसके कारण मुर्गी पालन बेहद तेजी से लो‍कप्रिय हुआ है, जिस कारण से आज कल गॉवों में भी मुर्गीपालन और अंडे की बिक्री में वृद्धि हुई है। इसलिये ग्रामीण इलाकों में सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है ताकि वे पोल्‍ट्री फार्म की शुरूआत करे, जिसका लाभ लेकर कई किसान बंपर सब्सिडी का लाभ ले रहे है।

आपको बता दे की मांस पालन के लिये असील मुर्गी और मुर्गो का पालन किया जाता है, पर अंडा उत्‍पादन में यह मुर्गी काफी कमजोर मानी जाती है, यह मुर्गीया साल भर में केवन 60 से 70 अंडे ही देती है। इसलिये इनके अंडो की कीमत बहुत अधिक होती है। आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि असील मुर्गी के एक अण्‍डे की कीमत 100 रू तक होती है। इस अण्‍डे की खास बात यह है कि यह ऑखों के लिये बेहद फायदेमंद है।

कैसा होता है इन अण्‍डो का साइज –

असील मुर्गी का मुह लंबा और बेलन के आकार का होता है, इस नसल के मुर्गे का भार 4 से 5 किलो तक होता है। भारत देश में मुर्गो की आपस मे लड़ाई करवाई जाती है जिसमें अधिकतर असील नस्‍ल के मुर्गो का उपयोग किया जाता है।

बता दे कि असील नस्‍ल के मुर्गो को दक्षिणी पंजाब , उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, और आंध्र प्रदेश, में देखा जाता है।

उम्‍मीद है आपको यह लेख अवश्‍य पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button