Jio Cloud Account:- आपसे Google मांग रहा पैसे? तो Jio यूजर्स ऐसे उठाएं फायदा…
reliance jio, jio plans, Reliance Jio Plans, jio cloud, jio cloud account, jio cloud account limit, jiocloud, jio cloud login, jio cloud storage, jio cloud app, jio cloud kya hai, google cloud storage, रिलायंस जियो, गूगल क्लाउड, tech news, latest tech news, Tech News in Hindi

Jio Cloud Account:- आप अगर Reliance Jio कंपनी के उपयोगर्ता हैं और Google अगर आपसे एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज के पैसे मांग रहा रहा है, तो आइए हम आपको इस लेख में बताते हैं कि कैसे आप फ्री में 5GB क्लाउड स्टोरेज का फायदा उठा सकते हैं, जियो की तरफ से यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज की फ्री सुविधा दी जाती है, ऐसे सेटअप करें अकाउंट।
टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के पास कई शानदार प्लान्स हैं, वह यह है कि ये सभी प्लान्स आपके फोन की स्टोरेज को बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं, जी हां, आपने सही पढ़ा। रिलायंस जियो प्लान्स के साथ आप लोगों को एक ऐसा बेनिफिट मिलता है जो काफी काम का है, अगर आप जियो प्रीपेड प्लान्स के साथ मिलने वाले एक्स्ट्रा बेनिफिट की तरफ ध्यान नहीं देते हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपको भी कंपनी की तरफ से 5GB की फ्री क्लाउड स्टोरेज का फायदा मिलता है.

दरअसल, Jio Prepaid और Jio Postpaid प्लान्स के साथ ना सिर्फ डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और एसएमएस का फायदा मिलता है बल्कि ये प्लान्स जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी देते हैं।
आपका भी Google पर अकाउंट है लेकिन स्टोरेज भर गई है जिस कारण Jio Cloud Account आप कुछ भी क्लाउड पर स्टोर नहीं कर पा रहे है और एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए गूगल अगर आप लोगों से पैसे मांग रहा है तो ऐसे में आप जियो की तरफ से मुफ्त में मिलने वाली 5 जीबी क्लाउड स्टोरेज का फायदा उठा सकते हैं।
Jio Cloud Account:- आपसे Google मांग रहा पैसे? तो Jio यूजर्स ऐसे उठाएं फायदा…
क्या है JioCloud?
जियो क्लाउड का इस्तेमाल आप फोटो, वीडियो कॉन्टैक्ट्स, डॉक्यूमेंट्स और मैसेज को स्टोर और रिट्रीव करने के लिए कर सकते हैं. अगर आप जियो यूजर हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना जियो क्लाउड अकाउंट सेटअप कर सकते हैं।
ऐसे सेटअप करें JioCloud Account

सबसे पहले तो आप लोगों को अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से या फिर एपल ऐप स्टोर की मदद से जियो क्लाउड ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपना जियो नंबर डालकर लॉग-इन करना होगा. लॉग-इन करते वक्त आपके नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा जिसे डालने के बाद आप आसानी से अकाउंट लॉग-इन कर पाएंगे। आप जियो क्लाउड सर्विस को मोबाइल, डेस्कटॉप ऐप और वेब वर्जन के जरिए इस्तेमाल कर पाएंगे. अगर आप जियो नंबर से लॉग-इन करते हैं तो आपको 5 जीबी की लिमिट मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ गूगल या फेसबुक आईडी के जरिए लॉग-इन करने पर 2 जीबी लिमिट का फायदा मिलेगा।
जियो ऐप में एक बैनर लगा नजर आ रहा है जिसपर लिखा है कि अगर आप अपने दोस्तों को जियो क्लाउड पर इनवाइट करते हैं तो आप 15 जीबी तक फ्री क्लाउड स्टोरेज का फायदा उठा पाएंगे।
टेक्नीकल जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर जरूर करें –