Weight Loss Tips :- वेट लॉस के लिए जिम में नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, बस फॉलो करें 30-30 नियम

Body weight, easy tips of weight loss, weight gain causes, Weight loss mistakes, tips of weight loss, Weight loss side effects, Weight loss tips, WEIGHT LOSS, WEIGHT LOSS FRUITS, APPLE, ORANGE, PAPAYA, KIWI, WEIGHT LOSS FOOD, WEIGHT LOSS TIPS, शरीर का वजन, वजन घटाने के आसान उपाय, वजन बढ़ने के कारण, वजन घटाने की गलतियाँ, वजन घटाने के उपाय,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Weight Loss Tips – वजन कम करने के लिए लोग न जाने कितने तरीके अपनाते हैं। कई लोग तो वेट कंट्रोल करने के लिए खाना भी स्किप कर देते हैं। ऐसा करने से सेहत प्रभावित होता है इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण वजन बढ़ना आम समस्या है, लेकिन बढ़ते वजन के कारण लोग कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव कर वजन कंट्रोल किया जा सकता है। Weight Loss Tips वेट कंट्रोल करने के लिए आप 30-30-30 नियम भी फॉलो कर सकते हैं, जो वजन कम करने के लिए प्रभावी उपाय हो सकता है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है 30-30-30 नियम।

कैलोरी बर्न करें Weight Loss Tips

वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, कैलोरी पर नियंत्रण करना। कैलोरी बर्न करने के लिए आप खाने की आदतों में बदलाव कर सकते हैं। अगर आप अपनी डेली डाइट में 30 प्रतिशत कैलोरी की कमी का लक्ष्य रखते हैं, तो वजन घटने में मदद मिल सकती है। इसके लिए आपको अपनी डाइट में पानी से भरपूर फल और सब्जियां शामिल करना चाहिए।

Burn upto 500 calories in just 30 minutes with these 5 weight loss exercises - इन 5 वेट लॉस एक्सरसाइज से सिर्फ 30 मिनट में 500 कैलोरी तक बर्न करें | HealthShots Hindi

भोजन को धीरे-धीरे चबाकर खाएं Weight Loss Tips

खाना खाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है ठीक तरह से चबाना। भोजन चबाकर खाने से पाचन स्वस्थ रहता है और वजन भी कम होने में मदद मिलती है। आप खाने का स्वाद और लाभ लेने के लिए कम से कम 30 मिनट का समय लें, जिससे आप भोजन पर ध्यान केंद्रित कर इसका लुत्फ उठा पाएंगे।

Weight Loss Tips :- वेट लॉस के लिए जिम में नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, बस फॉलो करें 30-30 नियम

कई लोग खाना खाते समय टीवी देखते हैं या फोन चलाते हैं। ये सारी आदतें सेहत को प्रभावित करती हैं। आप कभी भी जल्दबाजी में खाना न खाएं। लंच, डिनर या ब्रेकफास्ट करने के लिए समय जरूर निकालें। धीरे-धीरे चबाकर खाने से भोजन आसानी से पचता है और वजन कम होने में भी मदद मिलती है।

Importance Of Chewing Food|भोजन चबाकर खाने के फायदे| Khana Chabakar Khana | benefits of chewing food properly | HerZindagi

एक्सरसाइज करें Weight Loss Tips

वजन कम करने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। वजन कम करने के लिए आप रोजाना 30 मिनट तक एक्सरसाइज जरूर करें। नियमित रूप से फिजिकल एक्टिविटी करने से न केवल कैलोरी बर्न होती है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं भी दूर होती हैं। आप रोजाना जॉगिंग, स्विमिंग, साइकिलिंग आदि 30 मिनट तक कर सकते हैं, जिससे आप फिट रहेंगे।

फिट रहने के लिए रोज 20 मिनट निकालकर करें ये 4 एक्सरसाइज | 20 Minute Daily Workout Exercise Routine in Hindi | Onlymyhealth

“हेल्‍थ” से जुडी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

Skin की हर प्रॉब्लम को दूर करेगा फेस रोलर, जानें इसके इस्तेमाल से मिलने वाले 5 जबरदस्त फायदे

Hair Care Tips – बालों की देखभाल के लिए कौन सा ट्रीटमेंट है बेस्ट

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button