WhatsApp में एक साथ इतने लोग कर सकेंगे Video Call

Whatsapp 15 People Group Calling, Whatsapp Latest Update, Whatsapp Update, WhatsApp Video Call, Video Call, WhatsApp , Mark Zuckerberg, Meta,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

WhatsApp ने लोगों के लिए एक कालिंग फीचर रोल आउट किया है यह फीचर आपको एक से लेकर 15 लोगों को एक साथ जुडने कि अनुमति देता हैं। इससे आप अपने पुरे परिवार के साथ जुड़कर एक साथ विडियो काल पर बात कर सकते हों। यह फीचर अभी ज्यादा लोगों के मोबाईल में नहीं आया हैं, लेकिन व्हाटसएप का दावा है कि यह फीचर का मजा सभी लोगों को देगा। और सभी लोग यह फीचर का मजा ले सकते हैं।

WhatsApp पर एक बार में 15 लोग साथ में जुड़ सकते हैं।
2022 अप्रैल में व्हाटसएप ने एक सुविधा जारी कि थी जिसका नाम था व्हाटसएप कालिंग इस सुविधा के माध्यम से एक बार में 32 लोग विडियों काल में जुड सकते थे। पहले युजर 1 बार में केवल 7 लोगों को काल कर पाते थे लेकिन अब नये अपडेट के साथ व्हाटसअप ने बढाकर 15 लोग कर दिये हैं ।

इस नयी सुविधा के साथ युजर को काल करने में ज्यादा समय बचेगा। व्हाटसएप एन्ड्राय डेटा 2.23.1.15.14 गुगल प्ले स्टोर अपडेट के साथ इस नये फीचर को लागु किया हैं। इस अपडेट को अब कई लोगो के पास रोल आउट किया जाएगा।

आ गया अवतार फीचर –
व्हाटसएप में एक नया अवतार प्रेस किया हैं यह फीचर आईओएस और एन्ड्रायड चलाने वाले लोगों को उपलब्ध कराएगा। यह फीचर आपको एनिमेटेड अवतार बनाने की अनुमति देता हैं। जिसे आप अपनी चैट में इस्तेमाल कर सकोगे। इस अपडेट में आप अपने कपडे,बाल, व अन्य सारी चीजे एक्सचेंज कर सकते हों। यह एक शानदार फीचर है यह लोगो को बहुत पसंद आएगा।

ऐसे ही व्हाटसएप से जुडी जानकारी के लिए betultalks.com पर बने रहे –

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button