IGNOU January Session 2023 : रजिस्‍ट्रेशन कराने का मौका! आज ही कराएं एडमिशन

ignou january session, ignou january session 2023, इग्नू जनवरी सत्र 2023, ignou january session 2023 exam date, इग्नू जनवरी सत्र 2023 प्रवेश तिथि, ignou january session 2023 admission date, इग्नू जनवरी सत्र, ignou january session 2023 exam date,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

IGNOU January Session 2023 : दौड़ती भागती जिंदगी में शिक्षा प्राप्‍त करना बहुत कम हो पाता है और महंगाई के जमाने में पढ़ाई करना मुश्किल होता है लेकिन एक ऐसी संस्‍था है जो कि आपको कम पैसो में पूरी शिक्षा दिलाती है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के जनवरी सेशन 2023 के लिये आज आखिरी तारीख है, और जो भी छात्र इसमें अप्‍लाई करना चाहते है वह जल्‍द से जल्‍द फार्म भरे। आज 10 मार्च आखिरी तारीख है जिसमें बिना लेट फीस के चार्ज लिये जायेगे पहले यह तारीख 28 फरवरी थी पर अब इसे 10 मार्च कर दिया गया है, यदि आज आपने फीस जमा नही की तो आगे आपको लेट फीस के साथ चार्ज देना होगा।

इस तरह से करे इग्‍नू में अप्‍लाई

  • इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिये आप केवल ऑनलाईन ही आवेदन कर सकते है। इसके लिये यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाईट पर क्लिक करना होगा। जिसका पता ignou.ac.in पर क्लिक कर एडमिशन ले सकते है।
  • जनवरी 2023 में एडमिशन लेने की प्रक्रिया इस प्रकार है
  • एडमिशन के लिये मेरिट बेस्‍ड आवेदन कर सकते है, जिसके लिये 200 रू लेट फीस आवेदन देना होगा।

यह प्रोसेस से करे अप्‍लाई

  • आवेदन के विषय की जानकारी के लिये आपको सबसे पहले इग्‍नू की वेबसाईट पर जाना होगा , जिस कोर्स के लिये आप आवेदन करना चाहते है उसके लिये साईट पर जाकर अप्‍लाई करे। वेबसाईट पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करे और अगर पहले से रजिस्‍ट्रेशन है तो क्रेडेंशियल डालकर अपलाई करे।
  • आवेदन फार्म भरना स्‍टार्ट करे। फीस जमा करे और डाक्‍यूमेंट्स को अपलोड करे। ओर अंत में एप्‍लीकेशन सबमिट कर उसकी कॉपी जरूर लेवे।
  • और एग्‍जाम की तैयारी करे।

उम्‍मीद है बैतूल टॉक्‍स की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी इसी तरह की अन्‍य जानकारी के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button