Chhoti Diwali पर करें ये 5 सरल उपाय, कभी धन-दौलत की नहीं होगी कमी

Chhoti Diwali, Chhoti Diwali 2023 , diwali ke din kitne diye jalaye, Diwali 2023 , Diwali , Diwali 2023 Date , Deepdan , Diwali 2023 Kab Hai, Diwali 2023 Puja Muhurat, Diwali 2023 Tithi, Diwali 2023 Calendar, Why We Celebrate Diwali ?, Hindu festival, maa lakshmi, Deepawali 2023, Diwali november 2023,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Chhoti Diwali :- बड़ी दीवाली से ठीक एक दिन पहले अर्थात आज के दिन छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) मनायी जाती है। इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं। रोशनी के त्यौहार दिपावली की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है। नरक चतुर्दशी को रूप चौदस, काली चौदस भी कहते हैं, यह त्यौहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है। इसमें दीप दान किया जाता है। रात में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाया जाता है, साथ ही यमराज, कृष्णजी और काली जी की पूजा करने का विधान भी है, हिंदू धर्म में नरक चतुर्दशी ( Narak Chaturdashi 2023) का महत्व काफी अधिक है। मान्यता है कि छोटी दीपावली की रात कुछ सरल उपाय करने से जीवन से कष्ट, परेशानियां दूर होती हैं। कभी भी घर में धन की समस्या नहीं होती है।

चलिए जानते हैं, नरक चतुर्दशी पर किए जाने वाले उपाय

Choti Diwali 2021: Narak Chaturdashi today note down the auspicious time of worship and Pujan Vidhi and Deepdaan Timing - Astrology in Hindi - Choti Diwali 2021: छोटी दिवाली आज, नोट कर

Chhoti Diwali नरक चतुर्दशी पर करें ये 5 सरल उपाय –

1. छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी आज है, इस दिन आप कुछ सरल से उपायों को करके सुख-समृद्धि और खुशियां पा सकते हैं। ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार के अनुसार, छोटी दिवाली पर सुबह के समय तेल मालिश करने के बाद स्नान कर लेना चाहिए। मान्यता है कि इस तेल में मां लक्ष्मी निवास करती हैं, ऐसे में आप भी तेल मालिश करके स्नान अवश्य करें, इससे देवी मां का आशिर्वाद मिलेगा, सुख-समृद्दि आएगी।

2. छोटी दीपावली की रात यम का दीपक जलाना चाहिए। दक्षिण दिशा में यम का दीपक जलाकर रखें। इससे अकाल मौत का डर दूर हो सकता है। दीपक जलाने के बाद ध्यान दें कि ये तुरंत बुझ ना जाए। इस दिन यम की उपासना की जाती है, शाम में दीपक जलाने से नर्क से मुक्ति मिल सकती है, यमराज की सच्ची श्रद्धाभाव से पूजा करने से नरक से मुक्ति मिल सकती है।

Chhoti Diwali पर करें ये 5 सरल उपाय, कभी धन-दौलत की नहीं होगी कमी

3. चूंकि, इसे काली चौदस भी कहते हैं, इसलिए इस विशेष दिन मां कालिका की पूजा भी करनी चाहिए। इससे सभी कष्ट, परेशानियां दूर होती हैं, सभी इच्छाओं की पूर्ति माता कालिका करेंगी।

4. यदि धनतेरस के दिन तक आपने घर की साफ-सफाई ना की हो, पुरानी चीजों, फटे कपड़ों, फटे बेकार जूते, फर्नीचर आदि को ना निकाला हो तो छोटी दिवाली पर जरूर इन्हें घर से निकाल देना चाहिए। जिस स्थान पर अंधेरा हो, वहां पर रोशनी जलाकर रखें, इससे माता लक्ष्मी का आगमन आपके घर में जरूर होगा, आपके घर में धन-दौलत की कमी नहीं होगी, बरकत होगी।

5. नरक चतुर्दशी पर रोली, गुलाब के फूल, लाल चंदन की पूजा करके एक लाल रंग के वस्त्र में बांध दें। इसे घर की तिजोरी में रखने से धन की प्राप्ति होती है। अनावश्यक धन खर्च नहीं होता है, धन घर में रुकने लगता है।

“धर्म” से जुड़ी जानकारी के लिए betultalks.com को फॉलों व शेयर जरूर करें –

Diwali 2023 Rangoli Designs : खूबसूरत रंगोली बनाकर घर को बनाएं खूबसूरत, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

Chanakya Niti – गुरु बनाने से पहले, चाणक्‍य की इन बातों का रखे ध्यान

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button