Dhokla Recipe :  खमण ढोकला बनाने की सबसे आसान विधि

Food, Food Recipe, Breakfast, Dhokla Recipe, How To Make Dhokla, Dhokla , Dal Rice Dhokla Making, Lifestyle, Kitchen Hacks, Recipes, Kitchen tips, Cooking Hacks, Kitchen Tips and Tricks,,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Dhokla Recipe : आप ब्रेकफास्ट (Breakfast) में अगर कुछ टेस्टी और हेल्दी खाएंगे तो आपका मूड फ्रेश रहेगा. आप नाश्ते में ढोकला (Dhokla) बना सकते हैं. आप कम वक्त में घर में ही इसे बना सकते हैं. इस रेसिपी की मदद से आप स्पंजी ढोकला तैयार कर पाएंगे. इसे खाने के बाद आप रिग्रेट नहीं करेंगे.

ये डिश बड़ों और बच्चों को भी काफी पसंद आती है. जानिए, रेसिपी

ढोकला बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए? (Dhokla Ingredients)
बेसन – 1 कप
सूजी– 2 चम्मच
नींबू रस – 2 चम्मच
इनो पाउडर – 1 चम्मच
बारीक पिसी हरी मिर्च – 2
पिसी हुई अदरक – 1 चम्मच
दही – 1/4 कप
तेल – 3 चम्मच
नमक स्वादानुसार
करी पत्ते – 8-10
राई – आधा चम्मच
चीनी – 1 चम्मच
लंबाई में कटी हरी मिर्च – 4
हींग – 1 चुटकी

Dhokla Recipe :  खमण ढोकला बनाने की सबसे आसान विधि

ढोकला बनाने का तरीका (Dhokla Recipe)
ढोकला (Dhokla) बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 2-3 कप पानी डालें और गर्म होने रख दें. अब ढोकला बनाने वाले बर्तन को 5 मिनट के लिए गर्म करें. इसके बाद 2 छोटी थालियां लें. 1 चम्मच तेल लगाकर थाली चिकना कर लें. अब एक बड़े कटोरे में बेसन, सूजी, नींबू का रस, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालें. इसमें दही और 3/4 पानी मिलाएं. इसमें स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इसमें गुठली न बनें. इसमें इनो डालकर तेल से ग्रीस की गई थाली में फैला दें. थाली को ऊपर तक न भरें. अब कुकर की सीटी निकाल कर या बड़े बर्तन में स्टैंड लगा कर ढोकला बनाने के बर्तन में एक स्टैंड को रखें और उसके ऊपर थाली रखें. इसे मध्यम आंच पर 15-20 मिनट तक भाप में पकाएं.

अब एक कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें. गर्म तेल में राई, हींग, करी पत्ता पत्ता और लंबी कटी हरी मिर्च डालकर तड़का लगाएं. अब इसमें आधा कप से कम पानी और जरूरत अनुसार चीनी डालें. इसमें उबाल आने दें. फिर एक मिनट तक पकाएं. अब ढोकले को टुकड़ों में काट कर इस पानी को ढोकले पर धीरे से डालें. इसके ऊपर आप बारीक कटा हरा धनिया डाल कर परोसें.

Vitamin A की कमी से इन बीमारियों का बढ़ जाएगा खतरा, जानिए इस कमी को कैसे करें दूर

Oats Idli Recipe : सुबह के नाश्ते में झटपट बनाएं ‘ओट्स इडली’, देखें रेसिपी

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button