Holika Dahan 2023 : होलिका दहन में गलती से भी न करे ये 6 काम वरना हो जायेगे बर्बाद !

holika dahan 2023, holika dahan, होलिका दहान 2023, holika dahan images, holika dahan 2023 time, होलिका दहान,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Holika Dahan 2023 : 7 मार्च को मंगलवार के दिन आने वाली होली में इस बार कई योग लेकर आ रही है धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार इस दिन नकारात्‍मक शक्तियॉ का प्रभाव तेज होता है इसलियें शास्‍त्रो में कुछ काम करने की मनाही है और यदि आप वह काम करते है तो आप बर्बाद हो सकते है। इसलिये कुछ काम को न करना ही बेहतर होता है।

Image source credit : Internet

होलिका दहन पर क्‍या न करे

  • होलिका दहन की पूजा करते समय हमे ढंग से और व्‍यवस्थित रहना चाहिये साथ ही पूजन करते समय हमारे सर पर कपड़ा ढका होना चाहिये सिर को खुला नही छोड़ना चाहिये।
  • होलिका दहन में कपड़ो का भी बड़ा महत्‍व है इस दिन सफेद और काले वस्‍त्र नही पहनना चाहिये क्‍योकि काला रंग बुराईयों का प्रतीक है और सफेद रंग पर बुरी शक्तियों का प्रभाव जल्‍द हो सकता है। इसलियें दोनो रंगो का उपयोग करना वर्जित है।
  • त्‍योहार हो और पैसे न लगे ऐसा हो ही नही सकता व्‍यक्ति त्‍यौहार बनायेंगा उधारी लेकर या उधारी देकर पर त्‍यौहार जरूर बनाता है और यदि आपने होलिका दहन के दिन किसी से भी उधार ले लिया या दिया तो आप बर्बाद हो सकते है इससे व्‍यक्ति को आर्थिक समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है।
  • जिनका हाल फिलहाल में विवाह हुआ है वे लोग होलीका दहन को न देखे न उसमे शामिल होये न ही होलिका दहन करे। जिनकी केवल एक ही संतान है।
  • अधिकतर देखा जाता है कि लोग ता‍मसिक वस्‍तुओं का सेवन करते है दारू मटन मुर्गा सहित अन्‍य चीजे जो बहुत ही गलत होती है इसे गलती से भी सेवन न करे, अन्‍यथा आपके जीवन का बुरा समय शुरू हो सकता है।
Image source credit : Internet

होलिका दहन पर क्‍या क्‍या करना चाहिये –

  • होलिका दहन पर जितनी भी बुराई होती है वह नष्‍ट हो जाती है मान्‍यता है कि होलिका दहन पर कई ऐसे अचूक उपाय है जो जीवन को अच्‍छा बनाते है।
  • होलिका के दिन जो व्‍यक्ति पूजा से पूर्व उबटन लगाता है और उसके बाद शरीर से निकले उबटन को होलिका में जलाता है तो उसके शरीर की सभी नकारात्‍मक शक्तियॉ खत्‍म हो जाती है।
  • इस बात का विशेष ध्‍यान रखना चाहिये जब भी होलिका दहन की पूजा करने बैठे तो हमारा मुख उत्‍तर या पूर्व की तरफ होना चाहिये, दान पुण्‍य भी करना चाहिये। और यदि आपकी राशि कर्क राशि है तो आपको चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओ का दान करना चाहिये क्‍योकि कर्क राशि का स्‍वामि चंद्रमा है।
  • होलिका दहन की आग में पकायी गयी गेहॅू की बालिया अनाजों की फल्लियॉ भुनकर खाने से सेहत को बहुत ही आराम मिलता है ऐसी लोकमान्‍यता चलती आ रही है।
  • होलिका दहन का दिन वर्ष का बहुत बड़ा दिन होता है यह पर्व फाल्‍गुन पूर्णिमा की रात को मनाया जाता है इसलिये आप सभी माता महॉ लक्ष्‍मी का पूजन करके धन ऐश्‍वर्य वैभव खुशहाली की कामना के लिये प्रार्थना कर सकते है।

बैतूल टॉक्‍स उपर दी गयी जानकारी की पुष्टि नही करता है शास्‍त्रो एवं इंटरनेट पर चल रही जानकारियों से यह लेख लिखा गया है अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी ज्‍योतिषी से संपर्क करे।

अगर आपको बैतूल टॉक्‍स का यह लेख पसंद आया हो और ऐसे ही लेख देखना चाहते है तो betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button