Hero Lectro E-Cycles: लॉन्च होते ही हीरो की ये दो इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में मचा रही धूम, जानें कीमत और रेंज

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Hero Lectro E-Cycles : इस तकनीकी युग में सभी का काम बहुत आसान हो गया है। यहां से लोग पल भर में यात्रा कर सकते हैं। इस काम को आसान बनाने के लिए कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक साइकिल (हीरो लेक्ट्रो ई-साइकिल) पेश की हैं।

जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल (Hero Lectro E-Cycles) लॉन्च होते ही बाजार में धूम मचा रही हैं.

हीरो लेक्ट्रो ई-साइकिल कीमत
हीरो लेक्ट्रो ई-साइकिल ने जिन इलेक्ट्रिक साइकिलों को बाजार में उतारा है उनके मॉडल एच3 और एच5 हैं। ये ई-साइकिल GEMTEC पावर्ड हैं। वहीं अगर इनकी कीमत की बात करें तो H3 की कीमत 27,499 रुपये और H5 की शुरुआती कीमत 28,499 रुपये तय की गई है.

बता दें कि H3 इलेक्ट्रिक साइकिल दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जो ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन और ब्लेज़िंग ब्लैक-रेड हैं।

वहीं, H5 को भी दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। जिसमें ग्रूवी ग्रीन और ग्लोरियस ग्रे कलर ऑप्शन हैं। दोनों साइकिल एक बार चार्ज करने पर 30 किमी तक की रेंज देती हैं।

हीरो लेक्ट्रो ई-साइकिल के विनिर्देश
हीरो लेक्ट्रो ने एच3 और एच5 इलेक्ट्रिक साइकिल में फीचर के तौर पर एलईडी डिस्प्ले दिया है। जो 250 वॉट के रियर हब मोटर से जुड़ा है। यह साइकिल 25 किमी की रफ्तार तय करती है।

इसके साथ ही IP67 Li-ion 5.8Ah की इनट्यूब बैटरी भी दी गई है। जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। फुल पावर से चार्ज करने के बाद यह 30 किमी की दूरी तक चल सकता है। इसकी मदद से आप डेली रूटीन के काम आसानी से कर सकते हैं।

Source : Internet

https://betultalks.com/jobs-after-10th-if-you-want-salary-up-to-30-thousand-then-do-this-short-term-course-after-10th/
https://betultalks.com/ladli-laxmi-yojana-madhya-pradesh-foundation-day-first-installment-of-cm-shivraj-yojana-will-be-distributed-on-november-2-12500-rupees-will-come-in-the-account/

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button