Instagram में आएगा नया फीचर, अब यूजर्स को मिलेगी नई सुविधा

Instagram, ChatGPT, Dall-E ,Google Bard, Text, Image , videos , INSTAGRAM FEATURES, INSTA story, INSTAGRAM story, TELEGRAM, Instagram Latest Update, Instagram New Feature,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Instagram :- जनरेटिव AI आज कल लगभग हर सर्विस और प्रोडक्ट में नजर आने लगे हैं। चाहे Text, Image या videos जो भी जनरेट करना हो। हर जगह AI टूल्स का use होने लगा है, इनमें ChatGPT, Dall-E और Google Bard जैसे नाम सबसे पॉपुलर हैं, अब जनरेटिव AI सोशल मीडिया तक भी पहुंच गए हैं, Instagram ने US बेस्ड यूजर्स के लिए अपने जनरेटिव AI पावर्ड बैकग्राउंड एडिटिंग टूल को पेश किया है।

मेटा के जनरेटिव AI के लीड अहमद अल-दहले ने थ्रेड्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि इस टूल के जरिए यूजर्स स्टोरीज के प्रॉम्प्ट के जरिए उनके इमेज बैकग्राउंड को चेंज कर सकेंगे। जब यूजर्स किसी भी इमेज में बैकग्राउंड एडिटर आइकन पर टैप करेंगे तब उन्हें ‘ऑन अ रेड कारपेट’, ‘बिइंग चेस्ड बाय डायनासोर’ और ‘सराउंडेड बाय पपिज’ रेडी प्रॉम्प्ट्स दिखाई देंगे। साथ ही बैकग्राउंड चेंज करने के लिए यूजर्स खुद के प्रॉम्प्ट्स भी लिख सकेंगे, फिलहाल ये साफ नहीं है कि US के बाहर के यूजर्स के लिए ये फीचर कब लॉन्च किया जाएगा।

Instagram में आएगा नया फीचर, अब यूजर्स को मिलेगी नई सुविधा

इंस्टाग्राम स्टोरी, फोटो ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें । How to download Instagram story, photos online on Android and iPhone, know all the steps - Hindi Gizbot

बाकी यूजर्स भी कर सकेंगे ट्राई
जैसे ही कोई User’s नए जनरेट किए हुए बैकग्राउंड के साथ Story पोस्ट करेंगे वैसे ही बाकी यूजर्स को प्रॉम्प्ट्स के साथ Try it स्टिकर दिखाई देगा. ताकी बाकी यूजर्स भी इसे ट्राई कर सकें। इस हफ्ते की शुरुआत में Snapchat ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए एक नए टूल को पेश किया था, इस Tool के जरिए यूजर्स AI जनरेटेड इमेज क्रिएट कर सकते हैं और Send कर सकते हैं।

Meta अपनी सर्विसेज में AI बेस्ड टूल्स शामिल करने की दिशा में काफी दिनों से काम कर रहा है! इसी कड़ी में अब इंस्टाग्राम में स्टोरीज के लिए नए फीचर को जोड़ा गया है, पिछले महीने मेटा ने अपने ऐप्स में 28 AI-पावर्ड कैरेक्टर्स को उपलब्ध कराया था, कंपनी ने अपना यूनिक AI-इमेज जनरेटर Imagine with Meta भी लॉन्च किया था।

टेक न्‍यूज से जूडी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

Tech News : Google Chrome और Edge ब्राउजर यूजर्स सावधान! फटाफट कर लें ये काम

How To Increase Gmail Storage : फ्री में बढ़ाये अपने जीमेल का स्टोरेज, बस अपना लें ये दो तरीके…

Smartphone Tips : Ads से हो गए हैं परेशान तो मोबाइल में कर लें ये सेटिंग, झंझट हो जाएगी दूर

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button