Health Alert : फ्लू वायरस H3N2 से रहें सावधान! IMA की सलाह – एंटी बायोटिक लेने से बचे

IMA, Indian Medical Association, indian medical association, indian medical association indore, indian medical association twitter, health alert,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Health Alert : हाल के दिनो में देखा गया है कि सभी को हल्‍का बुखार और सर्दी खांसी हो रही है, मरीजो को भी तेज बुखार और लगातार खांसी सहित अन्‍य लक्षणों के साथ वायरल फीवर की संख्‍या में वृद्धि हो रही है। (IMA) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एंटी बायोटिक दवाओ के इस्‍तेमाल न लेने की सलाह चेतावनी दी है।

Indian Medical Association

H3N2 वायरस इन्‍फ्लुएंजा वायरस के कारण फैलता है, जिसका असर व्‍यक्ति पर 5 से 7 दिन तक रहता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ट्वीटर पर ट्वीट कर बताया की यह एक मौसमी बिमारी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला है कि H3N2 वायरस का एक प्रकार है, जो कि पिछले 2-3 महीनों में ज्‍यादा फैला है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने ट्वीट में लिखा की ‘कुछ मामलो में खांसी , उल्‍टी, गले में खराश, बुखार, शरीर में दर्द और दस्‍त के लक्षण वाले रोगियों की संख्‍या में अचानक से बढ़त हुई है।

Indian Medical Association

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि ‘बुखार 3 दिनो तक रहता है और उसके बाद खत्‍म हो जाता है, वही खांसी 3 हफ्तो तक बनी रहती है, उन्‍होने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसे रोगियों को एंटी बायोटिक लेने से बचना चाहिये।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि 50 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से अधिक के लोगो में H3N2 वायरस के लक्षण देखे जा रहे है। कई लोग बुखार के साथ सांस लेने की दिक्‍कत के बारे में भी बता रहे है, हो सकता है वायु प्रदूषण भी इसका एक कारण हो।

Indian Medical Association

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि जब भी एंटी बायोटिक दवाओ का वास्‍तविक उपयोग होगा वे रेजिस्‍टेंस के कारण काम नही करेंगे। इसके अलावा चिकित्‍सा संघ ने भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने अच्‍छे से हाथ धोने और फ्लू के टीकाकरण की सलाह दी है।

इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button