H3N2 Virus – सर्दी बुखार को हल्‍के में लेने वालो हो जाओ सावधान ! भारत में हुई 2 लोगो की मौत

h3n2 virus, h3n2 virus symptoms, h3n2 वायरस, h3n2 वायरस के लक्षण, influenza a h3n2 virus symptoms, 1958 pandemic (h3n2 virus),

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

H3N2 Virus – कोरोना वायरस के सदमें से हम सब अभी उभर ही नही पाये थे कि हमारी नींद उड़ाने के लिये 1 नया वायरस आ गया है। कोरोना एक ऐसा वायरस था जिससे लाखो लोगो की मौत हुई थी। अब भी उस तरह का मंजर आने वाला है। यदि आप यह सोच रहे है कि कोरोना चला गया है और आपको कुछ नही हो सकता है तो कोरोना के बाद S3N2 Virus हमारे देश मे आ चुका है जो सर्दी बुखार से स्‍टार्ट होकर मौत की ओर लेकर जा रहा है खबरो के मुताबिक S3N2 Virus से भारत देश में 2 मौत हो चुकी है, इसमें पहली मौत हरियाणा और दूसरी मौत कर्नाटक में हो चुकी है। यह केवल आधिकारिक पुष्टि है। भारत के अन्‍य राज्‍यों में भी सर्दी बुखार से मौत हो रही है पर यह पता लगाना मुश्किल है कि इस वायरस से भी सबको डर लगने लगा है।

देश में फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे है। ज्‍यादातर मामले S3N2 Virus के बताये जा रहे है जिसमें हांगकांग फ्लू भी कहा जाता है। H3N2 Virus एवं H1N1 संक्रमण का पता भारत देश में पता चला है इस वायरस के लक्षण बहुत ही अलग है।

तेजी से फैलता है H3N2 Virus

  • वायरस से होने वाली बीमारी पर वैज्ञानिको का मानना है, की H3N2 Virus इन्‍फ्लूएन्‍जा जो कि भारत में पिछले 2 माह से फैल रहा है एक्‍सपर्ट बताते है कि लगातार इस मामले में बढ़ोत्‍तरी हो रही है। इसकी 3 प्रमुख कारण है
  • नवंबर से लेकर जनवरी तक सर्दी का मौसम था इसमें जमकर वायु प्रदूषण भी हुआ और इस समय वायरल इंफेक्‍शन के भी ज्‍यादा चांस रहे

कोरोना और H3N2 Virus के लक्षण

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारत देश में H3N2 Virus के 90 से ज्‍यादा केस है। जिसमें डॉक्‍टर का मानना है कि कोविड निचले रेस्पिरेटरी ट्रैक्‍ट यानी श्‍वशन पथ को इफेक्‍ट करता है जबकि H3N2 Virus उपरी रेस्पिरेटरी ट्रैक्‍ को प्रभावित करता है। इसमें मुख्‍य लक्षण जैसे की बुखार आना सर्दी होना गले नाक में जलन होना है।

यदि आपको भी इस तरह की कोइ तकलीफ हो रही है तो जल्‍द ही डॉक्‍टर से संपर्क करे।

उम्‍मीद है बैतूल टॉक्‍स की यह हैल्‍थ रिलेटड जानकारी आपको पसंद आयी होगी इसी तरह की अन्‍य जानकारी के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button