बेटियों को सरकार ने दिया तोहफा; इस योजना के तहत अब मिलेगा ज्यादा पैसा

Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए चलाई गई निवेश योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है और रिटर्न पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है। हाल ही में वित्तीय वर्ष 2023 के दूसरे क्वार्टर की ब्याज दर सरकार ने जारी कर दी है। नई ब्याज दर का लाभ इस योजना में पहले से निवेश कर रहे लोगों और नए खाते खुलवाने वाले लोगों को यानी दोनों को मिलेगा। यह सरकार द्वारा समर्थित योजना है, साथ ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना का एक हिस्सा है। सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) के तहत बढ़े ब्याज दर का लाभ देश की करोड़ों बेटियों को मिलने वाला है।

ppf and sukanya samriddhi yojana latest interest rate know other small  savings scheme detail here - Business News India - PPF-सुकन्या पर तोहफा या  झटका, जानें छोटी बचत योजनाओं की नई ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना मिल रहा था फायदा

यह बेटियों के लिए महत्वपूर्ण बचत योजनाओं में से एक है। देश में करोड़ों बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। Sukanya Samriddhi Yojana सरकार समर्थित इस योजना में लंबे समय से 7.6% ब्याज दर मिलता आ रहा है। पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21, वित्तीय वर्ष 2021-22 और वित्तीय वर्ष 2022-23 में सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज दर 7.6% रहा।

Sukanya Samriddhi Yojana: इस सरकारी योजना में आपकी बेटी को मिलेंगे 64 लाख  रुपये, आज ही खुलवाएं खाता - Sukanya Samriddhi Yojana Your daughter will get  Rs 63 lakh in this government scheme open account today itself

अब कितना मिल रहा है फायदा

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब बेटियों को 0.4% ब्याज दर का ज्यादा फायदा मिलेगा। क्योंकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही में ही ब्याज दर बढ़ाकर 8% कर दिया गया। Sukanya Samriddhi Yojana वित्तीय वर्ष 2023-24 के दूसरे तिमाही में भी ब्याज दर 8% रखने का फैसला किया गया। बेटियों की शादी या पढ़ाई के लिए ज्यादा पैसा इकट्ठा किया जा सकेगा।

पिछले 5 साल में कब रहा सबसे ज्यादा ब्याज दर

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाले ब्याज दर की तुलना करें तो पिछले 5 वर्ष में कई बार इस योजना के तहत मिलने वाला ब्याज दर 8.5% भी रहा है। वित्तीय वर्ष 2018-19 के तीसरे तिमाही और चौथे तिमाही में सरकार ने ब्याज दर बढ़ाकर 8.5% कर दिया। वित्तीय वर्ष 2020 के पहले तिमाही में भी इस योजना का ब्याज दर 8.5% रहा। लेकिन इसके बाद क्वार्टर 2,3,4 में ब्याज दर 8.4% रहा। 

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों को सरकार ने दिया तोहफा, अब 22.50 लाख की  जगह मिलेंगे 70 लाख रुपए - Sukanya Samriddhi Yojana Central government hike  interest rate 8 percent get high return

कितना जमा कर सकते हैं पैसा

Sukanya Samriddhi Yojana में डिपॉजिट लिमिट की बात करें तो इस योजना में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए हर वर्ष जमा किया जा सकता है। न्यूनतम राशि की बात करें तो योजना में कम से कम 250 रुपए जमा करना अनिवार्य है, नहीं तो अगले साल 50 रुपए की पेनल्टी का भुगतान करना पड़ता है।

सरकार द्वारा चलायी जा रही “योजनाओं” से जुडी तमाम जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

Govt Scheme : घर की मरम्मत के लिए मिलेंगे 70 हजार रुपए, पढ़ें डिटेल्स

PM Fasal Bima Yojana 2023 – अच्छी खबर; इस दिन खाते में आ सकते है फसल बीमा के पैसे