OnePlus Open : 5 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Oneplus Open, भारत में इतनी इतनी होगी कीमत!

latest tech news, OnePlus, Oneplus mobile, oneplus smartphone, tech news,, OnePlus Open, OnePlus , Google Pixel 8, Pixel 8 Pro price, Upcoming Flag, ship Phones, Mobile News Hindi, One Plus Open New Smartphone, tech news , automobile news , automobile , smartphone , वनप्लस ओपन, वनप्लस, गूगल पिक्सल 8, पिक्सल 8 प्रो कीमत, आगामी फ्लैग, जहाज फोन, मोबाइल समाचार हिंदी, वनप्लस ओपन नया स्मार्टफोन, तकनीकी समाचार, ऑटोमोबाइल समाचार, ऑटोमोबाइल, स्मार्टफोन,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

OnePlus Open Launch : वनप्लस नेअपनेपहलेफोल्डेबल फोन OnePlus Open को भारत और ग्लोबल बाजारों मेंलॉन्च कर दिया है। इस फोल्डेबल फोन को कंपनी नेहाई एंड Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के पेश किया है और इसमें 6.31-इंच आउटर स्क्रीन है। इसके सिंगल 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपयेरखी गई है। नए फोन को एमराल्ड डस्क और वोएजर ब्लैक कलर ऑप्शन मेंउतारा गया है।

Motorola और samsung को मात देगा OnePlus का ये पहला Foldable मोबाइल

OnePlus Open मेंफोटोग्रफी के लिए तीन Hasselblad ब्रांडेड तीन रियर कैमरे भी दिए गए हैं। जिसमेंएक 64MP टेलीफोटो कैमरा और एक 48MP अल्ट्रा -वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन के इनर डिस्प्लेमें 20MP प्राइमरी कैमरा और आउटर डिस्प्लेमें 32MP कैमरा शामिल है। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला येफोल्डेबल फोन है जो एंड्रॉ यड 13 बेस्ड OxygenOS 13.2 पर चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 7.82-इंच (2,268×2,440 पिक्सल) 2K Flexi-fluid LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले

OnePlus Open : 5 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Oneplus Open, भारत में इतनी इतनी होगी कीमत!

कहर ढाने आ रहा वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open, 19 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

OnePlus Open Specifications: जानिए फीचर्स (लीक)

लीक्स के अनुसार, वनप्लस ओपन में 6.3 इंच की 2K एमोलेड कवर डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आ सकती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो हाल ही में लीक से मिली जानकारी के मुताबिक, फोन में तीन रियर कैमरे होंगे, 48 मेगापिक्सल Sony LYTIA-T808 सेंसर दिया जाएगा.

साथ ही 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.OnePlus Open सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल (इनर) और 32 मेगापिक्सल (आउटर) का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.

Oneplus का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानें क्या हैं खास फीचर्स | OnePlus Open Foldable Phone launch see price features details in hindi | TV9 Bharatvarsh

OnePlus Open Price in India : कितनी है कीमत?

कुछ दिनों पहले टिप्स्टर अभिषेक यादव ने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर इस अपकमिंग मॉडल की कीमत से जुड़ी जानकारी दी थी, लीक हुए कीमत के मुताबिक इस डिवाइस की कीमत 1 लाख 39 हजार 999 रुपये हो सकती है.

यही नहीं, पहली सेल को लेकर संकेत दिया गया था कि फोन की बिक्री 27 अक्टूबर से शुरू हो सकती है. ये कीमत फिलहाल लीक पर आधारित है लेकिन ऑफिशियल कीमत से आज शाम इवेंट के दौरान पर्दा उठ जाएगा.

आंटियों के पसंद का Realme स्मार्टफोन हुआ मार्केट में लॉन्च, 50MP का कैमरा देख अंकल लोगो से की खरीदने की जिद

गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ itel का नया स्मार्टफोन, बेस्ट कैमरा क्वालिटी के साथ में मिल रहा है बस ₹6500 की कीमत में

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button