Gold-Silver Rate :- आज सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold-Silver Rate :- भारत के सराफा मार्केअ में आज दिन मंगलवार, 07 नवंबर को सोना और चॉंदी सस्‍ता हुआ। इसके बाद सोने की कीमत 60,000 रूपये प्रति 10 ग्राम के पार हैं, वहीं चांदी का मुल्‍य 71,000 रूपये प्रति किलो से अधिक हैं, Gold-Silver Rate राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60772 रूपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 71286 रूपये हैं।

इंडिया बुलियन एण्‍ड ज्‍वैलर्स ऐसोसिएशन के अनुसार, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का सोना 61053 रूपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60772 रूपये पर आ गया हैं। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्‍ते हुए हैं।

आज क्‍या है सोने-चांदी की कीमत Gold-Silver Rate

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज सुबह 995 प्‍योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत घटकर 60529 रूपये पहुंच गए हैं, वहीं 916 (22 कैरेट) प्‍योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 55667 रूपये का हो गया हैं। इसके अलावा, 750 प्‍योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45579 पर आ गए हैं, वहीं 585 प्‍योरिटी वाला गोल्‍ड (14 कैरेट) आज सस्‍ता होकर 35552 रूपये में आ गया हैं, इसके अलावा 999 प्‍योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71286 रूपये की हो गई हैं।

Gold-Silver Rate :- आज सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव Gold-Silver Rate

आईबीजेए की ओर से केन्‍द्रीय सरकार द्वारा घोषित छुटिटयों के आलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं, 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्‍ड ज्‍वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्‍ड कॉल दे सकते हैं, कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेटस की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

“सराफा बाजार” से जुडी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

Onion Price : सरकार ने प्याज के बढ़ते दामों के बीच दी बड़ी राहत; देखे दाम