Gold Price Today : त्योहारी सीजन में गोल्ड की कीमतों में जारी रह सकती है तेजी

Gold Price Today :- भविष्‍य के आने वाले दिनों में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में और तेजी आएगी या कीमतें बरकरार रहेंगी? दरअसल, भारत में त्‍यौहारों के बाद अब वेडिंग सीजन की शुरुआत होने को है। जिस तरह दिवाली-धनतेरस पर डिमांड बढ़ने से कीमतें 60 हजार के पार पहुंच गई, उसी तरह क्या वेडिंग सीजन में भी सोने की कीमतों में तेजी आएगी आइए जानते हैं।

Gold Price Today: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें 10 ग्राम  का नया भाव

दिवाली में लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की है, ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के मुताबिक धनतरेस पर मौके पर पूरे देश में करीब 27,000 करोड़ रुपये के सोने या उसकी ज्वेलरी की लोगों ने खरीदारी की है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, अगले साल सोने की कीमते बढ़कर 63000 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकती है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिवाली के बाद अब वेडिंग सीजन की शुरुआत में भी सोने की कीमतों में तेजी जारी रहेगी? आइए बताते हैं क्या है एक्सपर्ट का कहना…

Gold Price Today : त्योहारी सीजन में गोल्ड की कीमतों में जारी रह सकती है तेजी

घरेलु बाजार में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। सोमवार को MCX मार्केट वाच पर सोने की कीमतें 59699 रुपए पर कारोबार कर रही हैं, दिवाली और धनतेरस के समय सोने की कीमतें 60 हजार से 62 हजार के करीब थीं, बावजूद इसके लोगों ने 41 टन सोने की खरीदारी की है, दरअसल, दुनियाभर में जारी जंग (रूस और यूक्रेन, साथ ही, गाजा पट्टी पर जारी इजराइल और हमास जंग) के चलते सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड बढ़ी है. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स और यील्ड में जारी उतार-चढ़ाव का असर भी सोने पर देखने को मिलेगा।

Gold-Silver Price Today: जेवर बनवाना हुआ महंगा, सोने और चांदी की कीमतों में  भारी बढ़ोतरी, Gold and Silver Price rises today on 26 June, here is latest  rate - News Nation

क्या जारी रहेगी तेजी?

दुनिया के बड़े सेंट्रल बैंक एक स्थिर दर पर अपने गोल्ड रिज़र्व बढ़ा रहे हैं, जिसके कारण सोने में तेजी जारी है। वहीं, वेडिंग सीजन की शुरुआत भी नवंबर के आखिरी हफ्ते से हो रही है, ऐसे में सोने की काफी डिमांड रहती है, जिसको देखते हुए सोना और चांदी की कीमतें रॉकेट की तरह उड़ान भरने लगती है, जिस कारण भी सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है।

“बिजनेस” से जुडी जानकारी के लिए  “betultalks.com को फॉलों व शेयर जरूर करें –

Petrol-Diesel Price: दिवाली से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम घटे? जानिए

Onion Price Hike – प्‍याज रुलाएगा महंगाई के आंसू, 6% से ऊपर रह सकती है महंगाई