Gold Price : सोने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, धनतेरस पर कितना बिका सोना

Gold Price – शुक्रवार के दिन धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना अति ही शुभ माना जाता है, सोने की बढ़ी कीमतों के बावजूद भी धनतेरस के दिन सोने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। इस बार धनतेरस पर्व के दिन लगभग 27 करोड़ या 41 टन सोने की खरीदारी लोगों ने की है, पिछले वर्ष 2022 में धनतेरस के त्‍यौहार पर सोने-चांदी का 25,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, 2023 में बिक्री का आंकड़ा इससे भी पार कर चुका है। Gold Price खरीदारी के समय अक्सर महंगाई का जिक्र होता है, कि महंगाई होने की वजह की से बाजार मंद पड़े हैं, लेकिन धनतेरस के दिन खरीदारी के आंकड़े तो कुछ और ही बयां कर रहे हैं। धनतेरस के दिन हुई रिकॉर्ड खरीदारी से इसने पिछले वर्ष की खरीदारी के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। दरअसल, धनतेरस के मौके पर पूरे देश के बाजारों में गजब की रौनक नजर आ रही है, ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के मुताबिक धनतरेस पर मौके पर पूरे देश में करीब 27,000 करोड़ रुपये के सोने या उसकी ज्वेलरी की लोगों ने खरीदारी की है।

Gold Price Today: सोने की कीमतों में हुआ बड़ा उलटफेर, 60000 के नीचे पहुंचा  गोल्ड - Gold Price Today check latest price here sona chandi bhav citywise  price list

Gold Price 30,000 करोड़ रुपये के बिक गए सोने-चांदी

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि धनतरेस पर सोने-चांदी और अन्य कीमती नस्तुओं का लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। सोने और चॉंदी की ज्वेलरी के विक्रय का कारोबारी का आंकड़ा 27 हजार करोड़ रुपये का रहा है। 3,000 करोड़ रुपये के करीब चांदी या उसके सामानों की बिक्री हुई है। पिछले वर्ष 2022 में धनतेरस सोने-चांदी का 25,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।

Gold Price : सोने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, धनतेरस पर कितना बिका सोना

सोने चांदी का भाव आज : MCX में गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी, विदेशी बाजार में भी  सोना चढ़ा | Moneycontrol Hindi

Gold Price 41 टन सोने की बिक्री

2022 में सोने के दाम 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि उस बार यह 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. चांदी पिछली दिवाली पर 58000 रुपये किलो के भाव पर बिका था जो इस वर्ष 72,000 रुपये प्रति किलो पर है। एक अनुमान के मुताबिक आज धनतेरस पर देश मे लगभग 41 टन सोना और तकरीबन 400 टन चांदी के गहने ओर सिक्के की बिक्री हुई है।

Gold Price इन बाजारों में रौनक

प्रवीण खंडेलवाल ने बताया की दिल्ली में जहां थोक मार्केट चाँदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाज़ार, नया बाज़ार में बड़े व्यापारी की उम्मीद है वहीं रिटेल बाज़ार कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, रोहिणी,राजौरी गार्डन, द्वारका, जानकपुरी, साउथ एक्सटेंशन, ख़ान मार्केट, मालवीय नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ़ सराय, वसंत कुंज, मुनिरका, लाजपत नगर, कालकाजी, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, जगतपुरी, शाहदरा एवं लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न रिटेल बाज़ारों में सामानों में विशेष रूप से बिक्री हुई.

सराफा बाजार” से जुडी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर जरूर करें –

Petrol-Diesel Price: दिवाली से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम घटे? जानिए

Onion Price Hike – प्‍याज रुलाएगा महंगाई के आंसू, 6% से ऊपर रह सकती है महंगाई