गेंदे की खेती : सरकार किसानों को दे रही है 70% तक सब्सिडी, जानिए पूरी जानकारी

Marigold cultivation, Marigold,, Flower farming, subsidy,, agriculture news, Farmers Income, farming news, Marigold Flower Farming, Government Scheme News and Updates , marigold images , marigold seeds , Cultivation of marigold , Marigold Farming Information , Government of Bihar , marigold , govt Scheme, Business , yojana ,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Marigold cultivation : सरकार किसानों की इन्‍कम बढ़ाने के उन्हें अनाज, सब्जी के अलावा फूलों की खेती (Flower farming) के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। फूलों की खेती से भी किसान बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। बाजार (मार्केट) में फूलों की माला, और गुलदस्तों की मॉंग हमेशा ही रहती है और शादी पार्टियों के सीजन में तो इनकी मांग काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा त्‍यौहारो, पर्व और अन्य खुशी के मौकों पर इन्हें लोग अधिक खरीदते हैं। यदि किसान अनाज, सब्जियों के साथ ही फूलों की खेती करे, तो इससे अच्‍छा लाभ प्राप्त कर सकता है। खास बात यह है कि फूलों की खेती के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) का लाभ किसानों को दिया जाता है। इसी कड़ी में हम बात करें गेंदे की खेती  (Marigold cultivation) के बारे में तो सरकार की ओर से किसानों को 28,000 रुपए की सब्सिडी इसके लिए दी जा रही है। इच्छुक किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Local farmers are farming marigold flowers on local agricultural field

गेंदे की खेती पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (subsidy)

आमतौर पर फूलों की खेती पर सरकार की ओर से किसानों को subsidy दी जाती है। लेकिन अब राज्य सरकार विशेष तौर पर गेंदे की खेती के लिए किसानों को 70% तक सब्सिडी दे रही है। तथा सरकार द्वारा गेंदे की खेती की लागत 40,000 रुपए प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। इस पर किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस तरह किसानों को 24,000 रुपए प्रति हैक्टेयर के हिसाब से गेंदे की खेती करने पर अनुदान दिया जाएगा।  

गेंदे की खेती से कितना हो सकता है लाभ

जानकारों के अनुसार गेंदे के फूल की खेती सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में की जा सकती है। यदि किसान गेंदे की हाईब्रिड किस्म के बीजों से इसकी खेती करता है तो इसका खर्च करीब 30 से 35 हजार रुपए प्रति एकड़ आता है। यदि किसान अपने खेत में गेंदा का फूल लगाते हैं तो वह वर्ष में तीन बार फूलों की पैदावार ले सकते हैं। वहीं गेंदा फूल की मांग लोकल मार्केट में बहुत है। मंदिरों में पूजा-पाठ व अनुष्ठान आदि के लिए इसकी डिमांड काफी है। वहीं त्‍यौहारों, उत्सव में इसकी मॉंग रहती है। ऐसे में गेंदा फूल की खेती से किसान काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीजन के समय गेंदे की कीमत 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है। यदि किसान आधा एकड़ में भी गेंदे की खेती करता है तो एक सप्ताह में एक  क्विटंल से लेकर डेढ क्विंटल तक फूल प्राप्त कर सकते हैं जिससे छह माह में किसान को एक से डेढ़ लाख रुपए तक की इनकम हो सकती है।

Marigold flowers at the garden

गेंदे की खेती पर सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन

गेंदे की खेती पर सब्सिडी के लिए राज्य के किसान बागवानी विकास मिशन योजना बिहार के तहत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में बिहार राज्य के किसान ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसानों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद पात्र लाभार्थियों को सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Ladli Behna Yojana : इस महीने से मिलेंगे 1250 रुपए, जाने पूरी जानकारी

Marigold

गेंदे की खेती पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

गेंदे की खेती के लिए किसानों को बिहार सरकार की हार्टिक्लचर वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा, किसान एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको योजना का विकल्प चुनाना होगा। इसमें आपको एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप गेंदा फूल पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें, विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉम खुल जाएगा।
  • इस फर्मा को आपको ध्यानपूर्वक भरना है, इसमें सभी पूछी गई जानकारी सही से भरनी हैं।
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको आवेदन को सबमिट कर देना है।
  • इस तरह आप गेंदे की खेती पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Mexican farmer growing cempasuchil flowers (tagete)

योजना में आवेदन के लिए किसानों को किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

उद्यान विभाग बिहार के तहत गेंदे की खेती पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता भी होगी। आवेदन के लिए जिन दस्तोवेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • किसान की जमीन के कागजात
  • किसान का निवास प्रमाण-पत्र
  • किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • खेत की मिट्‌टी व पानी की जांच रिपोर्ट
  • किसान का शपथ पत्र आदि।

सरकार द्वारा चलायी जा रही किसानों के लिए योजनाओं से जुडी जानकारी व पोस्‍ट पढने के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

कृषक उपहार योजना के तहत किसानों को मिलेगा उपहार

पांच किलो चीनी खरीदने पर सरकार देगी एक करोड़ रुपये, ऐसे करें आवेदन

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button